नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), हरियाणा और उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर को हथियार सप्लाई (Arms Supply) करने के एक और मामले का खुलासा करते हुए एएटीएस की टीम ने उत्तर प्रदेश के दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अलीगढ़ के देवेंद्र और गौतमबुद्ध नगर के भरत के रूप में हुई है.
एडिशनल डीसीपी द्वारका विक्रम सिंह (Additional DCP Dwarka Vikram Singh) के अनुसार, इनके पास से पुलिस ने दो कंट्री मेड पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी एएटीएस की टीम ने उसी सिलसिले में की है, जिसमें पुलिस ने कुछ दिन पहले दूध के ड्रम में पिस्टल की खेप लेकर सप्लाई करने आए दो बदमाशों को जाफरपुर के रावता मोड़ के पास से पकड़ा था. पुलिस ने उनसे 10 पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया था.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ऑपरेशन वर्चस्व अभियान (Operation Supremacy Campaign) के तहत बदमाशों पर लगातार नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में इन दोनों को गिरफ्तार करने में एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर बिजेंदर और सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र की टीम कामयाब रही. पुलिस टीम इनसे पूछताछ के आधार पर अब वहां तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जहां यह कंट्री मेड पिस्टल बनाने की फैक्ट्री है.
यह भी पढ़ें - यूपी के हथियार सप्लायर को द्वारका स्पेशल स्टाफ ने किया गिरफ्तार
जहां से हथियार बनकर आगे हथियार सप्लायर के जरिए दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर तक पहुंचाए जाते हैं. इनसे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अलीगढ़ का रहने वाला देवेंद्र पर गुंडा एक्ट, एनएसए और मर्डर के मामले भी दर्ज हैं.