नई दिल्ली: राजधानी के बाबा हरिदास नगर इलाके में समाजसेवी संस्था ने पुलिस के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच खाना वितरण किया. जिससे लॉकडाउन के इस समय में किसी भी व्यक्ति को भूखा ना रहना पड़े.
पुलिस ने सोशल डिस्टेंस का रखा ख्याल
बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ जगतार सिंह की टीम ने खाना बांटते समय सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया. जहां एक तरफ पुलिस ने खाना बांटने वाले व्यक्तियों को एक दूसरे से दूरी बना कर खड़े रहने के निर्देश दिए हैं.
उसी तरह खाना लेने आने वाले लोगों के बीच भी सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए पुलिस ने इस जगह पर एक एक मीटर की दूरी पर सर्कल बनाए है. जिससे खाना लेने वाले लोगों के बीच दूरी बनी रहे.
यह सर्कल केवल खाना बांटने वाली जगह पर ही नहीं बल्कि सड़क पर भी काफी दूर तक बनाए गए हैं. जिससे भीड़ लगने के बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जा सके.
संस्थाए भी जरुरतमंदो के लिए आयी आगे
एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस देहात और फैक्ट्रियों वाले इलाकों में जाकर मजदूरों के लिए खाना बांट रही है. वहीं कई सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में आगे आ रही है और लॉकडाउन खत्म होने तक जरूरतमंद लोगों में खाना बांटने का प्रण ले रही हैं.