ETV Bharat / city

किराड़ीः जल बोर्ड की लापरवाही से सड़क पर लगा वाल बन रहा एक्सीडेंट की वजह

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के मुबारकपुर रोड पर विशाल मेगा मार्ट के सामने जल बोर्ड द्वारा सड़क के बीचो-बीच बनाया गया छह इंच ऊंचा वाल लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है. इससे यहां आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं.

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:19 PM IST

Due to the negligence of the Jal Board wall cause of accident on road in Kirari
किराड़ी में जल बोर्ड की लापरवाही से सड़क पर लगा वाल बन रहा एक्सीडेंट की वजह

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के मुबारकपुर रोड पर विशाल मेगा मार्ट के सामने जल बोर्ड द्वारा सड़क के बीचो-बीच बनाया गया छह इंच ऊंचा वाल लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है. इससे यहां आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं. लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है.

जल बोर्ड की लापरवाही

मुख्य सड़क होने के बावजूद हैं अनगिनत गड्ढे

इस सड़क से रोजाना हजारों वाहनों का आना जाना है. रोहतक रोड से मुबारकपुर होते हुए कंझावला को यह रोड जाती है. किराड़ी की मुख्य रोड होने के बावजूद भी यहां अनगिनत गड्ढे हैं. इससे यहां अधिकतर समय जलभराव रहता है. सबसे बड़ी लापरवाही जल बोर्ड द्वारा बीच सड़क पर छह इंच ऊंचा वाल लगाकर छोड़ दिया गया है. यह लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कई बार इस लोहे के वाल से टकराकर लोग गिर जाते हैं और चोट लग जाती है.

Road wall
सड़क के बीच में वाल

ये भी पढ़ेः किराड़ी: मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझते लोग, नहीं होती कोई कार्रवाई

जल बोर्ड से नहीं आता कोई ठीक करने

ई रिक्शा चालक ने बताया यहां से रोजाना 4 से 6 चक्कर लगाते थे. अब इस जाम की वजह से 2 से 3 चक्कर ही लग पाते हैं. इह जगह अक्सर जाम लगा रहता है. एक तरफ बिजली का ट्रांसफार्मर है, तो दूसरी तरफ जल बोर्ड द्वारा बीच सड़क पर लोहे का वाल. इसे जल बोर्ड के अधिकारी सही करने नहीं आते हैं. यह बीच सड़क पर नहीं होना चाहिए . इसे सड़क से नीचे होना चाहिए. यहां से निकलने वाले लोग वाल से टकराकर गिर जाते हैं. फिर भी इस और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

सड़क खोदकर कर दिया है बेकार

ई रिक्शा चालक ने बताया कि इस रोड पर काफी गड्ढे हैं, जिसे प्रशासन और यहां के प्रतिनिधि सही नहीं करवा रहे हैं. उसके बाद बची कूची कसर जल बोर्ड के अधिकारियों ने जगह-जगह गड्ढे खोदकर पूरी कर दी है. रोड पर मीठे पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन डाली गई है, उसका वाल सड़क के बीच में निकला हुआ है. इसे जल बोर्ड जल्द नीचे करें, ताकि जाम और एक्सीडेंट से लोग बच सके.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के मुबारकपुर रोड पर विशाल मेगा मार्ट के सामने जल बोर्ड द्वारा सड़क के बीचो-बीच बनाया गया छह इंच ऊंचा वाल लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है. इससे यहां आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं. लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है.

जल बोर्ड की लापरवाही

मुख्य सड़क होने के बावजूद हैं अनगिनत गड्ढे

इस सड़क से रोजाना हजारों वाहनों का आना जाना है. रोहतक रोड से मुबारकपुर होते हुए कंझावला को यह रोड जाती है. किराड़ी की मुख्य रोड होने के बावजूद भी यहां अनगिनत गड्ढे हैं. इससे यहां अधिकतर समय जलभराव रहता है. सबसे बड़ी लापरवाही जल बोर्ड द्वारा बीच सड़क पर छह इंच ऊंचा वाल लगाकर छोड़ दिया गया है. यह लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कई बार इस लोहे के वाल से टकराकर लोग गिर जाते हैं और चोट लग जाती है.

Road wall
सड़क के बीच में वाल

ये भी पढ़ेः किराड़ी: मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझते लोग, नहीं होती कोई कार्रवाई

जल बोर्ड से नहीं आता कोई ठीक करने

ई रिक्शा चालक ने बताया यहां से रोजाना 4 से 6 चक्कर लगाते थे. अब इस जाम की वजह से 2 से 3 चक्कर ही लग पाते हैं. इह जगह अक्सर जाम लगा रहता है. एक तरफ बिजली का ट्रांसफार्मर है, तो दूसरी तरफ जल बोर्ड द्वारा बीच सड़क पर लोहे का वाल. इसे जल बोर्ड के अधिकारी सही करने नहीं आते हैं. यह बीच सड़क पर नहीं होना चाहिए . इसे सड़क से नीचे होना चाहिए. यहां से निकलने वाले लोग वाल से टकराकर गिर जाते हैं. फिर भी इस और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

सड़क खोदकर कर दिया है बेकार

ई रिक्शा चालक ने बताया कि इस रोड पर काफी गड्ढे हैं, जिसे प्रशासन और यहां के प्रतिनिधि सही नहीं करवा रहे हैं. उसके बाद बची कूची कसर जल बोर्ड के अधिकारियों ने जगह-जगह गड्ढे खोदकर पूरी कर दी है. रोड पर मीठे पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन डाली गई है, उसका वाल सड़क के बीच में निकला हुआ है. इसे जल बोर्ड जल्द नीचे करें, ताकि जाम और एक्सीडेंट से लोग बच सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.