नई दिल्ली: नई दिल्ली में 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा के लिए अलग-अलग तीर्थयात्रा पर भेजा जा रहा है. अब तक मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का लाभ हजारों यात्री उठा चुके है. 'बुजुर्ग तीर्थयात्री और श्रद्धालु योजना' से लाभान्वित होकर CM अरविंद केजरीवाल को दुआएं दे रहें है.
100 यात्रियों के जत्थे को दिखाई हरी झंडी
रविवार को उत्तरी पश्चिमी लोकसभा की बादली विधानसभा से करीब 100 यात्रियों का जत्था रामेश्वरम के लिए रवाना किया गया. जहां यात्रियों ने बुजुर्गों को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लेकर बस को हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया
दिल्ली के ज्यादातर बुजुर्ग अलग-अलग तीर्थ स्थानों पर यात्रा कर चुके है. आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी, उज्जैन महाकालेश्वर, रामेश्वरम, जगन्नाथ पुरी आदि कई महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों पर CM तीर्थयात्रा पर जाकर योजना का लाभ उठा चुके है.
अभी दिल्ली में चुनाव होने में समय है, तो स्वभाविक रूप से लोग योजना का लाभ उठाते रहेंगे. लेकिन जिस तरह से अरविंद केजरीवाल बुजुर्गों को श्रवण कुमार बनकर तीर्थयात्रा पर घुमा
लोगों ने की सराहना
विधायक और तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि केजरीवाल अंधों की लाठी बनकर उन्हें राह दिखा रहें है. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली वालों के लिए ऐसे ही आगे भी काम करते रहेंगे.