नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू एक बार फिर गंभीर समस्या बनता जा रहा है. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार डेंगू 821 के आंकड़े पार कर चुका है. इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी एंटी डेंगू मलेरिया समिति की अध्यक्षा उर्मिला चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. जिन्होंने जमीनी स्तर पर कोई भी काम ही नहीं किया.
एक तरफ जहां निगम कर्मचारी वेतन मिलने में हो रही देरी के बावजूद अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभा रहे है. जबकि दिल्ली सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने झूठे विज्ञापन दे रही है और गमले का पानी खाली कर रही है. डेंगू के मामले कम होने का श्रेय निगम कर्मचारियों से छीनकर दिल्ली सरकार ने खुद लिया है तो अब जब डेंगू के लगातार मामले बढ़ रहे हैं उसकी जिम्मेदार भी दिल्ली सरकार है. कुल मिलाकर देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डेंगू पिछले कुछ दिनों से काफी तेज गति के साथ अपने पैर पसारता जा रहा है. नॉर्थ एमसीडी में एन्टी डेंगू मलेरिया कमेटी की अध्यक्ष उर्मिला चौधरी का कहना है कि सिर्फ गमले का पानी बदल देने से डेंगू खत्म नहीं हो जाता, उसके लिए काम करना पड़ता है.