नई दिल्लीः राजधानी में मानसून की दस्तक और पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते छह दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर अच्छी बारिश भी दर्ज की गई है. आज दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. बता दें इस साल मार्च महीने की शुरुआत से ही राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भीषण गर्मी के साथ हीट वेव का दौर देखा जा रहा था, जिसने लोगों की परेशानी को कई गुना तक बढ़ा दिया था.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 24.6, पालम में 25.6, लोधी रोड में 23.6, रिज में 22.5 और आया नगर में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ें- नई आबकारी नीति वापस लेते ही शराब पर भारी डिस्काउंट, ठेके पर उमड़ी लोगों की भीड़