नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रोजगार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी खुशखबरी है. अगले साल 2023 में दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. इस विश्वस्तरीय फेस्टिवल की मेजबानी दिल्ली करेगी. इस बात की जानकारी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा. हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे. पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे जिससे वे दिल्ली और उसकी संस्कृति का अनुभव कर सकें. उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में सबके लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. इसमें लोग अभूतपूर्व अनुभव करेंगे. इसमें कई सारी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. देश भर से कई आर्टिस्ट को आमंत्रित किया जाएगा और इस एक महीने में 200 कंसर्ट किए जाएंगे. पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. शॉपिंग फेस्टिवल में भारी डिस्काउंट मिलेंगे. आध्यत्म, गेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ सब पर प्रदर्शनी लगाई जाएंगी. देशभर से टॉप के आर्टिस्ट को आमंत्रित किया जाएगा. इसमें करीब 200 ऐसे स्पेशल ओपनिंग कंसर्ट होंगे. दिल्ली खाने के लिए मशहूर होगा, स्पेशल फूड वॉक्स का इंतजाम होगा.
ये भी पढ़ें : ये असेंबली खत्म कर दिल्ली को फुल यूनियन टेरिटरी बनाना चाहते हैं, अगस्त में गिरफ्तार हो सकते हैं सिसोदिया : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि यह ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें दिल्ली के लोग व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल की तैयारी शुरू कर दें और दिल्ली के बाहर रहने वाले लोग अपने टिकट की बुकिंग करा लें.