नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में लोगों को प्रदूषण से बिल्कुल भी राहत नहीं मिल रही है. आज दिल्ली का प्रदूषण स्तर (Delhi Pollution Level) 254 दर्ज किया गया है जो कि 'खराब' श्रेणी में हैं. हालांकि दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 'अत्यंत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है.
वहीं NCR की बात करें तो गाजियाबाद का AQI 238, नोएडा का AQI 240, गुरुग्राम का AQI 265 और फरीदाबाद का AQI 262 दर्ज किया गया है जो कि 'खराब' श्रेणी में है. आइए जानते हैं दिल्ली-NCR में आज का प्रदूषण का स्तर-
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान होता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप