नई दिल्ली: लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती के बावजूद आउटर जिले के पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में हुक्का बार अवैध रूप से चल रहे थे, जिसकी जानकारी के बाद आउटर दिल्ली जिला पुलिस की टीम ने कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन में अवैध तरीके से चल रहा हुक्का बार
बाहरी दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ को पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां बेसमेंट में चल रहे अवैध हुक्का बार की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उनके निर्देश पर स्पेशल स्टाफ के एसआई नवीन, हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल अमित व अमित कुमार की टीम ने भेहरा एनक्लेव पश्चिम विहार स्थित सैयद नांगलोई रोड पर गुप्ता प्रॉपर्टी के बेसमेंट में चल रहे हुक्का बार में छापा मारा और हुक्का बार के मालिक समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: कैसे बनती है ऑक्सीजन, क्या है प्रक्रिया, कितनी आती है लागत, जानिए सब कुछ
हुक्का और अन्य सामान बरामद
पुलिस ने जांच में 5 हुक्का, 9 कॉइल्स और कुछ फ्लेवर्स के पैकेट बरामद किए हैं, एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा के अनुसार, पुलिस ने हुक्का बार मालिक सुमित गुप्ता और 2 वर्कर्स समेत सभी 17 लोगो पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत पश्चिम विहार थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की तफ़्तीश शुरू कर दी गयी है.