नई दिल्ली: बुराड़ी थाना क्षेत्र की एक बच्ची जो सरकारी स्कूल से लापता हो गई थी, उसे दिल्ली पुलिस ने एक घंटे में ढूंढ निकाला. अब पुलिस की इस कार्यप्रणाली की परिजन तारीफ कर रहे हैं.
एसएचओ की सतर्कता से हुई तलाश
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्याम गुप्ता का कहना है कि एसएचओ रमन कुमार की सतर्कता से बच्ची की जल्द तलाश हो गई. शिकायत के आधार पर पहले तो पुलिस ने स्कूल में तलाशी ली उसके बाद जगह-जगह तैनात पीसीआर पर मैसेज भेज दिया गया. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी को बुराड़ी से भलस्वा जाने के रास्ते में अकेली बच्ची जाती हुई दिखाई दी. जिसका बाद पुलिसकर्मी ने इसकी जानकारी दी और एसएचओ ने खुद जाकर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया. श्याम गुप्ता ने रमन सिंह को सम्मान देने की मांग की है.
स्कूल से लापता हुई थी बच्ची
परिजनों का कहना है कि स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा था. इसी दौरान तीसरी क्लास में पढ़ने वाली उनकी लड़की अचानक लापता हो गई. जिसके बाद थाने में जाकर इसकी शिकायत दी और पुलिस ने 1 घंटे में बच्ची को हमें सौंप दिया.परिजनों ने दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.