नई दिल्ली : साल 2008 में हुई पिता की हत्या का बदला लेने के लिए नरेला का एक बेटा गैंगस्टर बन गया. आरोपियों की तलाश करते-करते उसने अपना गैंग तैयार किया और आपराधिक वारदात करता गया. पिता के हत्यारों का पता नहीं चला नहीं चला पता तो रंगदारी और लूटपाट करने लगा. दिल्ली और हरियाणा में करने लगा वारदात. आरोपी के ऊपर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
नरेला थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर नरेला की श्रीराम कॉलोनी से 26 साल के एक युवक को किया गिरफ्तार. युवक का नाम अश्वनी उर्फ आशु है, जो कि हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. अश्वनी के ऊपर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे हरियाणा व दिल्ली में दर्ज है. साल 2011 से 2015 तक ये जेल में भी रहा, लेकिन बाहर आने के बाद फिर इसने अपराध की दुनिया कदम रखा और अपना गैंग बनाकर पहले से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-ब्रिटेन में बैठ गैंगस्टर नंदू देश में वसूल रहा रंगदारी, शूटरों ने किया खुलासा
दिल्ली और हरियाणा में इसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन चार साल बाद जेल से बाहर आया और दोबारा से अपराध का वही रास्ता चुना जिस पर चलकर सालों पहले पिता की हत्या का बदला लेना था.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के सभी गैंगस्टर की खंगाली जा रही कुंडली, जल्द होंगे गिरफ्तार
फिलहाल नरेला थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. अभी इससे पूछताछ की जा रही है कि इसने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है साथ ही इसका गैंग कहां-कहां पर सक्रिय है.
ये भी पढ़ें-स्पेशल स्टाफ की गिरफ्त में आया गैंगस्टर, गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी