नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में निष्कासित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिला निष्कासन के आदेशों का उल्लंघन कर बिना बताए दिल्ली में रह रही थी. पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: मोती नगर: पीसीआर टीम ने दो चोर को चोरी सामान के साथ पकड़ा
डीसीपी द्वारक संतोष मीणा के अनुसार डाबड़ी थाने की दो पेट्रोलिंग टीम ने अलग-अलग मामलों में निष्कासित 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. हेड कॉन्स्टेबल हरमन सिंह और महिला कॉन्स्टेबल मनोज बाला की पेट्रोलिंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर निष्कासन आदेश का उल्लंघन कर दिल्ली में रह रही महिला आरोपी बरखा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: वॉशरूम में टिशू पर लिखा मिला, फ्लाइट में बम, दिल्ली उतरते होगा ब्लास्ट
जबकि दूसरे मामले में हेड कॉन्स्टेबल बहादुर सिंह की पेट्रोलिंग टीम ने भी गुप्त सूचना पर निष्कासित होते हुए भी आरोपी महिला मंजीत कौर के दिल्ली में रहने के आरोप में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार महिला आरोपी मंजीत कौर पर दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत पहले से ही 23 मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरी आरोपी बरखा पर 6 मामले दर्ज पाये गए. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों महिलाओं को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.