ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस के सिपाही और गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने पहुंचे दाे शूटर गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस ने दाे शार्प शूटर काे गिरफ्तार किया

दिल्ली के गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू और दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की हत्या की साजिश रच रहे दाे शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अलीपुर हाईवे के पास टिवोली गार्डन के नजदीक से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है. दोनों ही शार्प शूटर काला धन खेड़ी और गोल्डी बरार नाम के गैंगस्टर के (Delhi gangsters Kala Jathedi and Goldie Brar) लिए काम करते हैं.

शूटर गिरफ्तार
शूटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिला के एएटीएस स्टाफ ने दिल्ली पुलिस के एक सिपाही और गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू की हत्या की साजिश रच रहे दाे शूटरों (Delhi Police arrested two sharp shooters) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर काला जठेड़ी और गोल्डी बराड़ गिराेह के बताये जाते हैं. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली हरियाणा में हुई लूट और बेंगलुरु में हुई हत्या मामले के वांछित परमिंदर उर्फ काला अपने सहयोगी के साथ अलीपुर में आने वाला है.

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस तुरंत हरकत में आई, एएटीएस इंस्पेक्टर संदीप यादव ने अपनी टीम के साथ अलीपुर बूढ़पुर रोड टिवोली गार्डन के पास जाल बिछाया. पुलिस को स्वरूप नगर नाला रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार भागने लगा. अपने आप को घिरा हुआ पाकर बाइक पर बैठे दोनों बदमाश बाइक से उतर कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

दिल्ली पुलिस ने दाे शार्प शूटर काे गिरफ्तार किया

इसे भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर सहकर्मी को प्रताड़ित करने वाला गिरफ्तार

अपराधियों की एक गोली हेड कॉन्स्टेबल सत्येंद्र के कान के पास से गुजरी और दो गोलियां डब्ल्यू एसआई रश्मि की बुलेट प्रूफ जैकेट से जा टकराई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की. कुछ देर बाद दोनों बदमाशाें को धर दबोचा. उनकी पहचान परमिंदर उर्फ काला और टोनी के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि दोनों काला जठेड़ी और गोल्डी बराड़ के शार्प शूटर (Delhi gangsters Kala Jathedi and Goldie Brar) है. उसी के इशारे पर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया और दिल्ली पुलिस में तैनात एक सिपाही की हत्या को अंजाम देने के लिए दिल्ली आए थे.

इसे भी पढ़ेंः करोड़ों की ठगी करने वाले बंटी-बबली जयपुर से गिरफ्तार, कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का देते थे झांसा

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि परमिंदर उर्फ काला बेंगलुरु में हुई हत्या के केस में वांछित है. दिल्ली के लाहौरी गेट में करीब 24.7 लाख रुपए की लूट, बेरी झज्जर हरियाणा में हुई 35 लाख रुपए की लूट, सदर झज्जर में सात लाख की लूट और अंबाला में एक कबूतर बाजी के मुकदमे में भी वांछित था. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, आठ खाली कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिला के एएटीएस स्टाफ ने दिल्ली पुलिस के एक सिपाही और गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू की हत्या की साजिश रच रहे दाे शूटरों (Delhi Police arrested two sharp shooters) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर काला जठेड़ी और गोल्डी बराड़ गिराेह के बताये जाते हैं. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली हरियाणा में हुई लूट और बेंगलुरु में हुई हत्या मामले के वांछित परमिंदर उर्फ काला अपने सहयोगी के साथ अलीपुर में आने वाला है.

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस तुरंत हरकत में आई, एएटीएस इंस्पेक्टर संदीप यादव ने अपनी टीम के साथ अलीपुर बूढ़पुर रोड टिवोली गार्डन के पास जाल बिछाया. पुलिस को स्वरूप नगर नाला रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार भागने लगा. अपने आप को घिरा हुआ पाकर बाइक पर बैठे दोनों बदमाश बाइक से उतर कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

दिल्ली पुलिस ने दाे शार्प शूटर काे गिरफ्तार किया

इसे भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर सहकर्मी को प्रताड़ित करने वाला गिरफ्तार

अपराधियों की एक गोली हेड कॉन्स्टेबल सत्येंद्र के कान के पास से गुजरी और दो गोलियां डब्ल्यू एसआई रश्मि की बुलेट प्रूफ जैकेट से जा टकराई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की. कुछ देर बाद दोनों बदमाशाें को धर दबोचा. उनकी पहचान परमिंदर उर्फ काला और टोनी के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि दोनों काला जठेड़ी और गोल्डी बराड़ के शार्प शूटर (Delhi gangsters Kala Jathedi and Goldie Brar) है. उसी के इशारे पर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया और दिल्ली पुलिस में तैनात एक सिपाही की हत्या को अंजाम देने के लिए दिल्ली आए थे.

इसे भी पढ़ेंः करोड़ों की ठगी करने वाले बंटी-बबली जयपुर से गिरफ्तार, कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का देते थे झांसा

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि परमिंदर उर्फ काला बेंगलुरु में हुई हत्या के केस में वांछित है. दिल्ली के लाहौरी गेट में करीब 24.7 लाख रुपए की लूट, बेरी झज्जर हरियाणा में हुई 35 लाख रुपए की लूट, सदर झज्जर में सात लाख की लूट और अंबाला में एक कबूतर बाजी के मुकदमे में भी वांछित था. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, आठ खाली कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.