ETV Bharat / city

दिल्ली के गैंगस्टर को पहुंचाने आया था हथियार, 30 पिस्तौल के साथ हुआ  गिरफ्तार

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार बीते एक वर्ष से स्पेशल सेल अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले विभिन्न गैंग को लेकर काम कर रही है. ऐसे गैंग के ऊपर स्पेशल सेल लगातार नजर रखती है. इस दौरान यह पता चला कि बिहार के मुंगेर, मध्य प्रदेश के खरगौन, बुरहानपुर एवं मनावर, पश्चिम बंगाल के मालदा और मेरठ से एनसीआर में अवैध हथियार खपाये जा रहे हैं.

हथियार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 3:24 AM IST

नई दिल्ली: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक शख्स को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यूपी के शामली निवासी वैसर को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 पिस्तौल, 10 मैगजीन और 25 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. आरोपी हथियारों की यह खेप उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक गैंग को देने के लिए लाया था. पुलिस इस गैंग को लेकर छानबीन कर रही है.

स्पेशल सेल की गिरफ्त में आरोपी

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार बीते एक वर्ष से स्पेशल सेल अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले विभिन्न गैंग को लेकर काम कर रही है. ऐसे गैंग के ऊपर स्पेशल सेल लगातार नजर रखती है. इस दौरान यह पता चला कि बिहार के मुंगेर, मध्य प्रदेश के खरगौन, बुरहानपुर एवं मनावर, पश्चिम बंगाल के मालदा और मेरठ से एनसीआर में अवैध हथियार खपाये जा रहे हैं. इन जानकारियों की मदद से स्पेशल सेल ने कई गैंग का पर्दाफाश किया और सैकड़ों अवैध हथियार बरामद किए हैं.

कश्मीरी गेट से गिरफ्तार हुआ तस्कर

हाल ही में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर राहुल को सूचना मिली कि कैराना निवासी वैसर हथियार पहुंचाने के लिए कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने रिंग रोड के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास मौजूद दो बैग खोले गए तो उसमें से 30 पिस्तौल और कारतूस मिले. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला स्पेशल सेल ने दर्ज कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीते तीन वर्षों से हथियार की तस्करी कर रहा है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर ने मंगवाये हथियार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के खरगोन और झारखंड के धनबाद से हथियार लेकर आता है. यहां से हथियार लेकर वह दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले उसे कैराना निवासी मूसा हथियार देता था, लेकिन बीते जनवरी माह में उसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था.

नई दिल्ली: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक शख्स को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यूपी के शामली निवासी वैसर को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 पिस्तौल, 10 मैगजीन और 25 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. आरोपी हथियारों की यह खेप उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक गैंग को देने के लिए लाया था. पुलिस इस गैंग को लेकर छानबीन कर रही है.

स्पेशल सेल की गिरफ्त में आरोपी

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार बीते एक वर्ष से स्पेशल सेल अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले विभिन्न गैंग को लेकर काम कर रही है. ऐसे गैंग के ऊपर स्पेशल सेल लगातार नजर रखती है. इस दौरान यह पता चला कि बिहार के मुंगेर, मध्य प्रदेश के खरगौन, बुरहानपुर एवं मनावर, पश्चिम बंगाल के मालदा और मेरठ से एनसीआर में अवैध हथियार खपाये जा रहे हैं. इन जानकारियों की मदद से स्पेशल सेल ने कई गैंग का पर्दाफाश किया और सैकड़ों अवैध हथियार बरामद किए हैं.

कश्मीरी गेट से गिरफ्तार हुआ तस्कर

हाल ही में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर राहुल को सूचना मिली कि कैराना निवासी वैसर हथियार पहुंचाने के लिए कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने रिंग रोड के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास मौजूद दो बैग खोले गए तो उसमें से 30 पिस्तौल और कारतूस मिले. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला स्पेशल सेल ने दर्ज कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीते तीन वर्षों से हथियार की तस्करी कर रहा है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर ने मंगवाये हथियार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के खरगोन और झारखंड के धनबाद से हथियार लेकर आता है. यहां से हथियार लेकर वह दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले उसे कैराना निवासी मूसा हथियार देता था, लेकिन बीते जनवरी माह में उसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था.

दिल्ली के गैंगस्टर को पहुंचाने आया था हथियार, 30 पिस्तौल के साथ हुआ  गिरफ्तार
नई दिल्ली
अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक शख्स को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यूपी के शामली निवासी वैसर को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 पिस्तौल, 10 मैगजीन और 25 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.  आरोपी हथियारों की यह खेप उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक गैंग को देने के लिए लाया था. पुलिस इस गैंग को लेकर छानबीन कर रही है. 
          
              

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार बीते एक वर्ष से स्पेशल सेल अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले विभिन्न गैंग को लेकर काम कर रही है. ऐसे गैंग के ऊपर स्पेशल सेल लगातार नजर रखती है. इस दौरान यह पता चला कि बिहार के मुंगेर, मध्य प्रदेश के खरगौन, बुरहानपुर एवं मनावर, पश्चिम बंगाल के मालदा और मेरठ से एनसीआर में अवैध हथियार खपाये जा रहे हैं. इन जानकारियों की मदद से स्पेशल सेल ने कई गैंग का पर्दाफाश किया और सैकड़ों अवैध हथियार बरामद किए हैं. 



कश्मीरी गेट से गिरफ्तार हुआ तस्कर
हाल ही में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर राहुल को सूचना मिली कि कैराना निवासी वैसर हथियार पहुंचाने के लिए कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने रिंग रोड के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास मौजूद दो बैग खोले गए तो उसमें से 30 पिस्तौल और कारतूस मिले. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला स्पेशल सेल ने दर्ज कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीते तीन वर्षों से हथियार की तस्करी कर रहा है. 


उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर ने मंगवाये हथियार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के खरगोन और झारखंड के धनबाद से हथियार लेकर आता है. यहां से हथियार लेकर वह दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता है. आरोपी के पास से बरामद हथियार इंतेजार ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक गैंग को पहुंचाने के लिए दिए थे. इंतेजार हथियारों की यह खेप खरगोन से लेकर आया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले उसे कैराना निवासी मूसा हथियार देता था, लेकिन बीते जनवरी माह में उसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था.


 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.