नई दिल्ली: पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो कबाड़ खरीदने के बहाने लोगों के घरों में जाता था, और फिर मौका मिलते ही छोटी और महंगी चीजों पर हाथ साफ कर देता था. इसकी पहचान नरेश उर्फ नेता के रूप में हुई है. ये यूपी के एटा का रहने वाला है.
14 जनवरी को पुलिस में दी गयी शिकायत में एक महिला ने बताया कि 2 जनवरी को एक शादी समारोह से लौटने के बाद उसने अपने 10-12 लाख रुपये के गहने एक बैग में डाल कर घर मे रखे थे, लेकिन जब बाद में उसने बैग देखा तो उसमें से गहने गायब थे.
महिला ने शक जाहिर करते हुए एक कबाड़ी पर आरोप लगाया, जिसे 7 जनवरी को उसने कबाड़ बेचने के लिए बुलाया था. महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एसएचओ पश्चिम विहार ईस्ट की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल राजेश के नेतृत्व में एक टीम को जांच में लगाया गया.
पुलिस ने इलाके के कई कबाड़ियों के बारे में जानकारी इकट्ठा किया, संदिग्ध कबाड़ी नरेश उर्फ नेता की पहचान की जो वारदाता के दिन के बाद से ही गायब था. जिसके बाद पुलिस ने उसके बारे में जानकारियों को विकसित किया और आखिरकार 16 जनवरी को उसे यूपी के ऐटा से दबोच लिया, और उसके पास से चोरी गए गहनों में से 5 लाख के गहने भी बरामद किए.
पढ़ें: Ghaziabad : लोनी से BJP प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कबाड़ी का काम करता है, और इस दौरान वो मौका देख कर लोगों के घरों से कीमती सामानों पर हाथ साफ कर देता था। इस मामले में लाखों के गहने हाथ लगने पर पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वो वारदाता के बाद दिल्ली से वापस अपने गाँव लौट गया था.
इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट, बाकी गहनों की बरामदगी में लग गयी है।