ETV Bharat / city

कबाड़ी ने उड़ाए 10 लाख से ज्यादा के गहने, यूपी से गिरफ्तार - etv bharat delhi news update

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे कबाड़ी को गिरफ्तार किया है, जिसने कबाड़ खरीदने के बहाने 10 लाख रुपये से अधिक के गहने पार कर दिये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

delhi paschim vihar east police arrested vicious thief from up
delhi paschim vihar east police arrested vicious thief from up
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 6:05 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो कबाड़ खरीदने के बहाने लोगों के घरों में जाता था, और फिर मौका मिलते ही छोटी और महंगी चीजों पर हाथ साफ कर देता था. इसकी पहचान नरेश उर्फ नेता के रूप में हुई है. ये यूपी के एटा का रहने वाला है.

14 जनवरी को पुलिस में दी गयी शिकायत में एक महिला ने बताया कि 2 जनवरी को एक शादी समारोह से लौटने के बाद उसने अपने 10-12 लाख रुपये के गहने एक बैग में डाल कर घर मे रखे थे, लेकिन जब बाद में उसने बैग देखा तो उसमें से गहने गायब थे.

महिला ने शक जाहिर करते हुए एक कबाड़ी पर आरोप लगाया, जिसे 7 जनवरी को उसने कबाड़ बेचने के लिए बुलाया था. महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एसएचओ पश्चिम विहार ईस्ट की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल राजेश के नेतृत्व में एक टीम को जांच में लगाया गया.

पुलिस ने इलाके के कई कबाड़ियों के बारे में जानकारी इकट्ठा किया, संदिग्ध कबाड़ी नरेश उर्फ नेता की पहचान की जो वारदाता के दिन के बाद से ही गायब था. जिसके बाद पुलिस ने उसके बारे में जानकारियों को विकसित किया और आखिरकार 16 जनवरी को उसे यूपी के ऐटा से दबोच लिया, और उसके पास से चोरी गए गहनों में से 5 लाख के गहने भी बरामद किए.

पढ़ें: Ghaziabad : लोनी से BJP प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कबाड़ी का काम करता है, और इस दौरान वो मौका देख कर लोगों के घरों से कीमती सामानों पर हाथ साफ कर देता था। इस मामले में लाखों के गहने हाथ लगने पर पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वो वारदाता के बाद दिल्ली से वापस अपने गाँव लौट गया था.

इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट, बाकी गहनों की बरामदगी में लग गयी है।

नई दिल्ली: पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो कबाड़ खरीदने के बहाने लोगों के घरों में जाता था, और फिर मौका मिलते ही छोटी और महंगी चीजों पर हाथ साफ कर देता था. इसकी पहचान नरेश उर्फ नेता के रूप में हुई है. ये यूपी के एटा का रहने वाला है.

14 जनवरी को पुलिस में दी गयी शिकायत में एक महिला ने बताया कि 2 जनवरी को एक शादी समारोह से लौटने के बाद उसने अपने 10-12 लाख रुपये के गहने एक बैग में डाल कर घर मे रखे थे, लेकिन जब बाद में उसने बैग देखा तो उसमें से गहने गायब थे.

महिला ने शक जाहिर करते हुए एक कबाड़ी पर आरोप लगाया, जिसे 7 जनवरी को उसने कबाड़ बेचने के लिए बुलाया था. महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एसएचओ पश्चिम विहार ईस्ट की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल राजेश के नेतृत्व में एक टीम को जांच में लगाया गया.

पुलिस ने इलाके के कई कबाड़ियों के बारे में जानकारी इकट्ठा किया, संदिग्ध कबाड़ी नरेश उर्फ नेता की पहचान की जो वारदाता के दिन के बाद से ही गायब था. जिसके बाद पुलिस ने उसके बारे में जानकारियों को विकसित किया और आखिरकार 16 जनवरी को उसे यूपी के ऐटा से दबोच लिया, और उसके पास से चोरी गए गहनों में से 5 लाख के गहने भी बरामद किए.

पढ़ें: Ghaziabad : लोनी से BJP प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कबाड़ी का काम करता है, और इस दौरान वो मौका देख कर लोगों के घरों से कीमती सामानों पर हाथ साफ कर देता था। इस मामले में लाखों के गहने हाथ लगने पर पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वो वारदाता के बाद दिल्ली से वापस अपने गाँव लौट गया था.

इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट, बाकी गहनों की बरामदगी में लग गयी है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.