नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों में अभी तक महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख को भी पार कर गई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में ग्रोथ रेट के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है.
दिल्ली में रोजाना 5 % बढ़ रहे हैं मामले
कोविड-19 वेबसाइट के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस की ग्रोथ रेट तीन प्रतिशत दर्ज की गई है. यानि की प्रतिदिन 3 प्रतिशत की दर से केस बढ़ रहे हैं. वहीं दिल्ली में 20 जून से लेकर 27 जून तक कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना औसतन 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. यह महाराष्ट्र से दो प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि यह इसलिए भी हो सकता है क्योंकि दिल्ली में टेस्टिंग महाराष्ट्र से ज्यादा की जा रही है. दिल्ली में शुक्रवार को 21 हजार से भी ज्यादा टेस्ट किए गए हैं जो दिल्ली में टेस्टिंग का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
मृत्यु दर में महाराष्ट्र दिल्ली से आगे
राज्य में प्रतिदिन कोरोना के आने वाले नए मामलों में दिल्ली बेशक महाराष्ट्र से आगे हो, लेकिन कोरोना मरीजों की मृत्यु दर के मामले में महाराष्ट्र अब भी दिल्ली से काफी आगे है. दिल्ली में कोरोना मरीजों का मृत्यु दर 3.23 प्रतिशत है, जबकि महाराष्ट्र में ये दर 4.65 प्रतिशत है. लेकिन रिकवरी रेट के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र पर बढ़त बनाई हुई है. दिल्ली में मरीजों के ठीक होने का दर करीब 61 प्रतिशत है तो वहीं महाराष्ट्र में ये दर 52.25 प्रतिशत ही है.