नई दिल्लीः कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ (delhi omicron case increasing) रहे हैं. दिल्ली में ओमीक्रोन के शुक्रवार को 57 नये मामले सामने (delhi omicron new case found) आए हैं. अब ओमीक्रोन की अब कुल संख्या 320 पहुंच गई है. इसके अलावा 57 मरीज डिस्चार्ज किए (delhi omicron infected discharge) जा चुके हैं. अब ओमीक्रोन देश के 23 राज्यों में दस्तक दे चुका है.
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. आज ओमीक्रोन के 57 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अब ओमीक्रोन देश के 23 राज्यों में दस्तक दे चुका है. ओमीक्रोन संक्रमण के 23 राज्यों में 1,270 संक्रमण केस सामने आए हैं. इनमें से से 374 डिस्चार्ज की हो चुके हैं. वहीं, सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र 450 और उसके बाद दिल्ली में 320 दर्ज किए गए हैं.
गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,313 नये मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण दर 1.79 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. सबसे ज्यादा राहत की बात थी कि किसी भी व्यक्ति की बीते 48 घंटे में कोविड-19 के कारण जान नहीं गई है.