नई दिल्ली: राजधानी में तय समय से पहले आ रहा मानसून, अब तीन दिन तक की देरी के साथ यहां पहुंचेगा. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले सात दिन दिल्ली में मानसून (Delhi Monsoon) के प्रवेश की संभावनाओं से इंकार किया है. 26 जून को यहां हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं जताई गई हैं.
स्काईमेट वेदर सर्विसेज (Skymet Weather Services) के अनुसार, मानसून को राजधानी में आने में अभी लंबा समय लगेगा. यदि परिस्थितियां ठीक रहीं, तो जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली में मानसून की दस्तक होगी, लेकिन जो परिस्थितियां बनी हुई हैं, उन्हें देखकर इसके और अधिक लेट होने की भी आशंका है. स्काईमेट वेदर, जहां एक तरफ सामान्य मानसूनी बारिश की बात कह रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि जून में बारिश सामान्य से काफी कम होगी.
ये भी पढ़ेंः बारिश के लिए अभी और करना होगा इंतजार, एक हफ्ते पीछे खिसका मानसून
22 जून तक राजधानी में पांच दिनों के दौरान 29.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि, जून के बचे हुए दिनों में 26 जून को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इस महीने सामान्य तौर पर 65.5 मिलीमीटर बारिश होती है. 2020 में यह आंकड़ा 81.8 मिलीमीटर बारिश का था. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि मानसून अभी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. यही वजह है कि अगले 7 दिनों में, इसके राजधानी पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं है. 29 जून तक कम से कम यहां मानसून की एंट्री की बात नहीं कही जा सकती है.
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है की साउथ-वेस्ट हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश के मध्य और पश्चिमी भागों से मानसून प्रणाली की गति रुक गई है. जिसे बंगाल की खाड़ी के प्रेशर के चलते पहले मानसून के तय समय से पहले आने की संभावना थी. उसे भी इन्हीं हवाओं ने रोका था. बताया गया कि यह हवाएं इस सिस्टम को दूर कर, बिहार और उत्तर प्रदेश की तलहटी की ओर पूर्व में ढकेल रही है.