नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से हाल ही में शुरू की गई डोर स्टेप डिलीवरी का विस्तार करने जा रहा है. दिल्ली के अलावा चार अन्य राज्यों में भी डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर प्रक्रिया पूरा कर ली गई है.
इन चार राज्यों में शुरू होगी डोर स्टेप डिलीवरी
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से अभी तक दिल्ली-एनसीआर में डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत की गई थी. इसमें आप अपना लगेज एयरपोर्ट तक ले जाने में परेशानी से जूझते हैं तो आपके लगेज को DIAl (Delhi International Airport Limited) यानी डायल की ओर से ले जाया जाएगा. अभी तक यह सुविधा सिर्फ दिल्ली एनसीआर में शुरू की गई थी. अब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के यात्रियों के लिए भी इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है.
ऑनलाइन प्रकिया के जरिए ले सकते हैं लाभ
आपको बता दें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा को देने के लिए ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा है.आप www.delhiairport.com पर जाकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं और इसी वेबसाइट पर अन्य राज्यों के यात्रियों के लिए भी सुविधा दी जाएगी. फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर डिलीवरी के माध्यम से यात्रियों को काफी लाभ हो रहा है. इस बाबत डॉयल ने अपनी इस सुविधा का विस्तार किया है.