नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की सुरक्षा की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई की. हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से तमाम लोगों की मौत हो गई है. कई दंपती की मौत हो जाने से तमाम बच्चे अनाथ हो गए हैं. कई परिवारों में सिर्फ छोटे बच्चे ही बचे हैं. ऐसे में अनाथ बच्चों की देख-रेख की जिम्मेदारी निकटतम संबंधी को देने की याचिका दायर की गई थी. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को नोटिस जारी किया है.