नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच के नारकोटिक्स सेल द्वारा कस्टम अधिकारियों को सौंपे गए दो आरोपियों से कस्टम अधिकारियों ने 283.99 ग्राम सोना और 4 आईफोन बरामद किए हैं. कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने जींस में गोल्ड पेस्ट छिपा रखा था.
कस्टम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक बरामद सोने की कीमत 13 लाख 25 हजार रुपये है. इसके अलावा इनके पास से बरामद हुए 4 आईफोन की कीमत भी 3 लाख रुपये है. पूछताछ के दौरान इन दोनों आरोपियों ने अधिकारियों को बताया कि वो स्मगलिंग करने वाले एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं. ये लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली में तस्करी लिए सोना, इलेक्ट्रिक आइटम और विदेशी मूल की सिगरेट ले जाने में शामिल रहे हैं. वहीं आगे की पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि इन्होंने पिछले महीने 1 करोड़ 6 लाख की ड्रग्स की स्मगलिंग भी की थी.
दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. वहीं कस्टम अधिकारी अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.