नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब लगातार धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 440 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.83 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान दो मरीजों की जान चली गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 460 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 440 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.83 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2,063 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में दो मरीजों की कोविड-19 से जान गई है जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,119 पहुंच गया है. वहीं 1,488 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 190 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 54 मरीज आईसीयू, 13 वेंटीलेटर और 51 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
पढ़ें: यूक्रेन से आया बंकर में फंसे छात्रों का वीडियो, पीने का पानी भी हाे रहा खत्म
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 53,173 टेस्ट किए गए हैं जिसमें 43,441 आरटी पीसीआर और 9,732 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 5049 हो गई है.