नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लिए बसों के इंतजाम के बाद अब कांग्रेस ने दिल्ली में फंसे केरल के विद्यार्थियों की घर वापसी का इंतजाम किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने खाने-पीने के इंतजाम के साथ 300 छात्रों के श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से केरल जाने की व्यवस्था की है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार का कहना है कि लॉकडॉउन की वजह से दिल्ली में फंसे केरल के 300 से भी अधिक विद्यार्थियों को प्रदेश इकाई ने श्रमिक एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से केरल भेजने की व्यवस्था की गई है.
छात्रों को हरसंभव मदद
इन विद्यार्थियों के रेल किराए के इंतजाम के साथ ही खाने-पीने की भी व्यवस्था कराई गई है. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह कांग्रेस महासचिव के.सी. वेनुगोपाल की सलाह के अनुसार पार्टी की प्रदेश इकाई ने प्रदेश कार्यालय में हेल्प डेस्क का गठन किया था. जिसने इन छात्रों से संपर्क कर उनका डाटा तैयार किया फिर उनके लिए सारे इंतजाम किए.
चौ. अनिल कुमार ने बताया कि किराया ना देने पर इनसे जबरन हॉस्टल के कमरे खाली करा लिए गए थे और इनके पास व्यक्तिगत खर्चें की राशि भी खत्म हो गई थी. जिससे इनके सामने रहने और खाने दोनों की समस्या उत्पन्न हो गई थी.
दिल्ली सरकार पर तंज
इस मौके पर चौधरी अनिल ने केंद्र और दिल्ली सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उनका कहना है कि दोनों सरकारों ने सिर्फ इन प्रवासियों का सिर्फ उत्पीड़न ही किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडॉउन में पिछले करीब 50 दिनों से चल रही कांग्रेस की रसोई 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत दिवस पर उनको समर्पित होगी.