ETV Bharat / city

पश्चिम विहार में युवती की पिटाई : DCW ने लिया वीडियो का संज्ञान, दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस - पश्चिम विहार युवती की पिटाई पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

दिल्ली महिला आयोग ने पश्चिम विहार में युवती की पिटाई के वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. DCW ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

delhi police took cognizance on Paschim Vihar Girl beaten up video issued notice to Delhi Police
delhi police took cognizance on Paschim Vihar Girl beaten up video issued notice to Delhi Police
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पश्चिम विहार में एक युवती की बेरहमी से पिटाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है. DCW और इलाके के कुछ निवासियों ने आयोग से संपर्क किया था, जिन्होंने आरोप लगाया कि युवती को बंदी बनाया गया है और आरोपी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है.

निवासियों ने कहा है कि वह एक ड्रग एडिक्ट है. आयोग को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से एक व्यक्ति को युवती का पीछा करते और सार्वजनिक रूप से उसे बेरहमी से पीटते हुए देखा गया. इसमें देखा जा सकता है कि युवती, डंडे और जूतों से हमला कर रहे शख्स से दूर भागने की कोशिश कर रही है.

DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा,

पश्चिम विहार की RWA से काफ़ी लोग मुझसे मिलने आए. उन्होंने मुझे ये वीडियो दिखाई कि कैसे लड़की को बेरहमी से एक आदमी मार रहा है. उनका कहना है ऐसा हर दूसरे दिन होता है. मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू किया है. FIR दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्यवाही और लड़की की सुरक्षा होनी ही चाहिए.

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच करने और गिरफ्तारी, युवती को छुड़ाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा देने को कहा है. दिल्ली पुलिस को इस मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है.

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल का ट्वीट
DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल का ट्वीट


DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आदमी को बेरहमी से युवती को पीटते हुए देखा जा सकता है. मैं RWA के प्रतिनिधियों और इलाके के निवासियों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इस मामले को हमारे संज्ञान में लाया. दिल्ली पुलिस प्राथमिकी दर्ज करे और लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करे. आयोग मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करेगा और युवती की हर संभव मदद करेगा.

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पश्चिम विहार में एक युवती की बेरहमी से पिटाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है. DCW और इलाके के कुछ निवासियों ने आयोग से संपर्क किया था, जिन्होंने आरोप लगाया कि युवती को बंदी बनाया गया है और आरोपी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है.

निवासियों ने कहा है कि वह एक ड्रग एडिक्ट है. आयोग को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से एक व्यक्ति को युवती का पीछा करते और सार्वजनिक रूप से उसे बेरहमी से पीटते हुए देखा गया. इसमें देखा जा सकता है कि युवती, डंडे और जूतों से हमला कर रहे शख्स से दूर भागने की कोशिश कर रही है.

DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा,

पश्चिम विहार की RWA से काफ़ी लोग मुझसे मिलने आए. उन्होंने मुझे ये वीडियो दिखाई कि कैसे लड़की को बेरहमी से एक आदमी मार रहा है. उनका कहना है ऐसा हर दूसरे दिन होता है. मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू किया है. FIR दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्यवाही और लड़की की सुरक्षा होनी ही चाहिए.

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच करने और गिरफ्तारी, युवती को छुड़ाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा देने को कहा है. दिल्ली पुलिस को इस मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है.

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल का ट्वीट
DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल का ट्वीट


DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आदमी को बेरहमी से युवती को पीटते हुए देखा जा सकता है. मैं RWA के प्रतिनिधियों और इलाके के निवासियों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इस मामले को हमारे संज्ञान में लाया. दिल्ली पुलिस प्राथमिकी दर्ज करे और लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करे. आयोग मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करेगा और युवती की हर संभव मदद करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.