नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पश्चिम विहार में एक युवती की बेरहमी से पिटाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है. DCW और इलाके के कुछ निवासियों ने आयोग से संपर्क किया था, जिन्होंने आरोप लगाया कि युवती को बंदी बनाया गया है और आरोपी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है.
निवासियों ने कहा है कि वह एक ड्रग एडिक्ट है. आयोग को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से एक व्यक्ति को युवती का पीछा करते और सार्वजनिक रूप से उसे बेरहमी से पीटते हुए देखा गया. इसमें देखा जा सकता है कि युवती, डंडे और जूतों से हमला कर रहे शख्स से दूर भागने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा,
पश्चिम विहार की RWA से काफ़ी लोग मुझसे मिलने आए. उन्होंने मुझे ये वीडियो दिखाई कि कैसे लड़की को बेरहमी से एक आदमी मार रहा है. उनका कहना है ऐसा हर दूसरे दिन होता है. मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू किया है. FIR दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्यवाही और लड़की की सुरक्षा होनी ही चाहिए.
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच करने और गिरफ्तारी, युवती को छुड़ाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा देने को कहा है. दिल्ली पुलिस को इस मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है.
DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आदमी को बेरहमी से युवती को पीटते हुए देखा जा सकता है. मैं RWA के प्रतिनिधियों और इलाके के निवासियों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इस मामले को हमारे संज्ञान में लाया. दिल्ली पुलिस प्राथमिकी दर्ज करे और लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करे. आयोग मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करेगा और युवती की हर संभव मदद करेगा.