ETV Bharat / city

सत्येन्द्र जैन को आदेश गुप्ता की चेतावनी, ...तो काट देंगे घर का पानी कनेक्शन - दिल्ली बीजेपी प्रदर्शन

दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर बीजेपी लगातार मुखर नजर आ रही है. अलग-अलग इलाकों में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने अब दिल्ली जल बोर्ड को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. आदेश गुप्ता ने कहा है कि पानी की समस्या ठीक न होने पर मंत्री सत्येन्द्र जैन के घर का कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है.

दिल्ली में पानी की समस्या
दिल्ली में पानी की समस्या
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में पानी की समस्या को उठा रही भाजपा ने दिल्ली सरकार और दिल्ली जलबोर्ड को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. कहा गया है कि अगर इतने समय में दिल्ली के इलाकों में पानी की समस्या दुरुस्त नहीं हुई, तो दिल्ली भाजपा के नेता मंत्री सत्येंद्र जैन के घर का पानी का कनेक्शन काट देंगे.

आदेश गुप्ता ने कहा कि ये वही लोग हैं, जो कहते थे कि टैंकर माफिया को खत्म करेंगे. वही टैंकर माफिया, इनको भी माल पहुंचा रहे हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री और अधिकारी मिल बांटकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और जनता पानी के लिए तरस रही है.

दिल्ली बीजेपी प्रदर्शन

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में, जिसको उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है, वह पंजाब में पार्टी के राजनीतिक विस्तार की तैयारी कर रहे हैं. महत्वाकांक्षी होना ठीक है, लेकिन इस शर्त पर नहीं कि जिन लोगों ने आपको चुन कर भेजा, उनको धोखा दिया जाए.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में पानी के लिए परेशान लोग, भाजपा ने प्रदेश भर में किया मटका फोड़ प्रदर्शन


गुप्ता ने कहा कि लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश भाजपा अब और इंतजार नहीं करेगी. जन आंदोलन के बाद, अब अगर 48 घंटे में दिल्ली की पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया, तो भाजपा के लोग मंत्री सत्येंद्र जैन के घर भी पानी की सप्लाई नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल की प्यासी दिल्ली में बूंद-बूंद पानी के लिये तरस रहे लोग

नई दिल्ली: राजधानी में पानी की समस्या को उठा रही भाजपा ने दिल्ली सरकार और दिल्ली जलबोर्ड को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. कहा गया है कि अगर इतने समय में दिल्ली के इलाकों में पानी की समस्या दुरुस्त नहीं हुई, तो दिल्ली भाजपा के नेता मंत्री सत्येंद्र जैन के घर का पानी का कनेक्शन काट देंगे.

आदेश गुप्ता ने कहा कि ये वही लोग हैं, जो कहते थे कि टैंकर माफिया को खत्म करेंगे. वही टैंकर माफिया, इनको भी माल पहुंचा रहे हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री और अधिकारी मिल बांटकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और जनता पानी के लिए तरस रही है.

दिल्ली बीजेपी प्रदर्शन

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में, जिसको उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है, वह पंजाब में पार्टी के राजनीतिक विस्तार की तैयारी कर रहे हैं. महत्वाकांक्षी होना ठीक है, लेकिन इस शर्त पर नहीं कि जिन लोगों ने आपको चुन कर भेजा, उनको धोखा दिया जाए.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में पानी के लिए परेशान लोग, भाजपा ने प्रदेश भर में किया मटका फोड़ प्रदर्शन


गुप्ता ने कहा कि लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश भाजपा अब और इंतजार नहीं करेगी. जन आंदोलन के बाद, अब अगर 48 घंटे में दिल्ली की पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया, तो भाजपा के लोग मंत्री सत्येंद्र जैन के घर भी पानी की सप्लाई नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल की प्यासी दिल्ली में बूंद-बूंद पानी के लिये तरस रहे लोग

Last Updated : Jul 9, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.