नई दिल्ली : अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी ने भी देश की राजधानी को भी राममय बनाने का इंतजाम किया है. इस बाबत क्या-क्या तैयारियां की जाएंगी इस पर ईटीवी भारत से दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सभी 70 विधानसभाओं में अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लाइव दिखाने का इंतजाम किया गया है.
दिल्लीवासियों से दीप जलाने की अपील
आदेश गुप्ता ने कहा कि 70 विधानसभाओं में जितने भी सार्वजनिक स्थल हैं, चाहे वह मार्केट में हो या कोई अन्य स्थान, सभी जगह एलईडी लगाई जाएंगी. वहां पर पार्टी के कार्यकर्ता तो होंगे ही अन्य राम भक्त भी अपने अराध्य देव के मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने घरों पर दीप जलाने को कहा गया है. उन्होंने दिल्ली के लोगों से भी अपील की कि वह दीपावली पर तो दीप जलाते ही हैं. अयोध्या में भी 500 साल बाद राम मंदिर के निर्माण का सपना सच होने जा रहा है इस खुशी में वे दीपावली मनाएं.
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त का यह ऐतिहासिक दिन आने वाले समय में ऐसी इबारत लिखेगा, जिसे सदियों तक आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. इस ऐतिहासिक क्षण को गौरवशाली बनाना हम सभी का दायित्व है. दिल्ली बीजेपी से कौन-कौन पदाधिकारी अयोध्या जाएंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों वाली जगह से लोगों द्वारा अपना मकान बेचकर पलायन करने के संबंध में जब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी वहां गए थे. पार्टी इस संबंध में एक मीटिंग कर कोई उचित निर्णय लेगी कि आगे हमें क्या करना है.