नई दिल्ली: MCD चुनाव से पहले बीजेपी के द्वारा तैयारियों को लेकर कमर कसी जा चुकी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आज सिख मतदाताओं को साधने के मद्देनजर दिल्ली बीजेपी के सिख प्रकोष्ट के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत बड़ी संख्या में बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए सिख नेताओं कार्यकर्ताओं को ना सिर्फ सम्मानित किया गया बल्कि दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह, बैजयंत जय पांडा और खुद प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उत्साह भी बढ़ाया.
अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनावों को देखते हुए दिल्ली बीजेपी के द्वारा अभी से ही तैयारियां की जानी शुरू हो चुकी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी लगातार सिख वोटरों के बीच में अपनी पकड़ मजबूत बनाने को लेकर एक के बाद एक कई कार्यक्रम चला रही है. बड़ी संख्या में सिख नेताओं को दिल्ली बीजेपी के द्वारा अपने दल में शामिल किया जा रहा है.
बता दें कि आज दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सिख प्रकोष्ठ के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें दिल्ली बीजेपी के विभिन्न से कार्यकर्ताओं नेताओं और सिख प्रकोष्ठ के प्रभारी सह प्रभारी समेत आदि का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह, वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता मौजूद थे.
जिन्होंने ना सिर्फ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया बल्कि अपने संबोधन के दौरान से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ आगामी समय में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर उत्साह बढ़ाया. आदेश गुप्ता ने अपने संबोधन में साफ तौर पर कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के साथ खड़े हैं और सिखों की भावनाओं की कद्र करते हैं.देश मे सिखों के लिए कोई काम अगर किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के मामले 100 के पार, संक्रमण दर 0.29 फीसदी पहुंची
चाहे वह गुरु नानक देव जी की वाणी का हिंदुस्तान में बोलने जाने वाली सभी भाषाओं में अनुवाद करवाना हो या फिर अफगानिस्तान से भारत आने वाले सिख शरणार्थियों को सुरक्षा पूर्वक ना सिर्फ भारत लाया गया बल्कि गुरु ग्रंथ साहिब को भी पूरा आदर सम्मान के साथ भारत लाया गया.
इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा और राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी अपने अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं का नाम से उत्साह बढ़ाया बल्कि यह भी कहा कि देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के साथ लगातार खड़े हैं और उनके लिए काम कर रहे हैं. 1984 में हुए सिख नरसंहार के दोषियों को अगर सजा मिली है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मिली है. साथ ही 1984 में कानपुर में हुए सिखों के नरसंहार को लेकर भी विशेष एसआईटी योगी सरकार के कार्यकाल में बनी है ना कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में और सभी दोषियों को सजा भी मिलेगी.