नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर कोरोना काल में ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यह दुखद है कि आम आदमी पार्टी इस गंभीर कोविड काल में ओछी राजनीति एवं केन्द्र पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है. यह दुखद है कि कोविड काल में जब केन्द्र सरकार हर राज्य के साथ दिल्ली की भी पूरी मदद कर रही है, तब अरविंद केजरीवाल अपनी कमियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिये केन्द्र पर आक्षेप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोना का कहर: दिल्ली के यह बाजार रहेंगे बंद, मार्केट एसोसिएशन ने लिया फैसला
DRDO की मदद से केंद्र ने केवल 4 दिन में बनाये विशेष अस्पताल
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता भली भांति जानती है कि इस संकट काल में केन्द्र सरकार के बड़े अस्पताल एम्स, सफदरजंग, डॉ. राममनोहर लोहिया दिल्ली की जनता का बड़ा सहारा हैं. इसके अतिरिक्त केन्द्र ने मात्र 4 दिन में डी.आर.डी.ओ. के माध्यम से छतरपुर में विशेष अस्थाई अस्पताल बनवा कर विशेष सहयोग दिया है.
ये भी पढ़ें : सोमवार को CM केजरीवाल और उपराज्यपाल की होगी अहम बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
केजरीवाल सरकार नए अस्पताल की जगह नई शराब नीति लाई
गुप्ता ने कहा है कि यह राजनीति का समय नहीं है, बल्कि कोरोना काल में लोगों की जान बचाने का समय है. अब महसूस होता है कि गत 3 माह पहले जब कोविड कुछ शांत पड़ा था, तब दिल्ली की स्वास्थ्य सेवायें मजबूत करने के बजाय केजरीवाल सरकार ने नई शराब नीति बनाने पर ध्यान देकर दिल्ली से विश्वासघात किया है.