नई दिल्ली: दिल्ली में जेजे क्लस्टर की जगह डीडीए द्वारा फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत यह काम होना है. इसके लिए सभी जेजे क्लस्टर का सर्वे धीरे-धीरे किया जा रहा है. पहले चरण में डीडीए ने 32 जेजे क्लस्टर का सर्वे कराया था. अब डीडीए ने 160 जेजे क्लस्टर के सर्वे का आदेश जारी किया है. वहीं बचे हुए 184 जेजे क्लस्टर का सर्वे अगले चरण में किया जाएगा. इस सर्वे के बाद ही यहां से झुग्गियों को हटाकर वहां पर फ्लैट बनाए जाएंगे.
जेजे क्लस्टर में रहते हैं 1.73 लाख परिवार
डीडीए के अनुसार दिल्ली में उनकी और केंद्र सरकार की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अनुसार जेजे क्लस्टर का विकास किया जाना है. इसके लिए नोडल एजेंसी के रूप में डीडीए काम करता है. पूरी दिल्ली में डीडीए और केंद्र सरकार की भूमि पर 376 जेजे क्लस्टर बसे हुए हैं जिसमें लगभग 1.73 लाख परिवार रहते हैं. दिल्ली में लगभग 40 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को इस जेजे क्लस्टर ने कवर किया हुआ है.
32 जेजे क्लस्टर का सर्वे हुआ पूरा
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवासीय योजना ( शहरी) के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 32 जेजे क्लस्टर जिनमें कलंदर कॉलोनी, खड्डा बस्ती और हरिजन बस्ती जैसी कई कॉलोनियों का सर्वेक्षण हो चुका है.