ETV Bharat / city

खुशखबरी: झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को फ्लैट बनाकर देगा DDA - दिल्ली सरकार

दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनी में रहने वाले लोगों को अब डीडीए फ्लैट बनाकर देगा. प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत सभी को फ्लैट दिए जाएंगे. जिसके लिए सर्वे का काम अभी भी जारी है.

DDA to make slum dwellers flat
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को फ्लैट बनाकर देगा DDA
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 7:34 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में जेजे क्लस्टर की जगह डीडीए द्वारा फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत यह काम होना है. इसके लिए सभी जेजे क्लस्टर का सर्वे धीरे-धीरे किया जा रहा है. पहले चरण में डीडीए ने 32 जेजे क्लस्टर का सर्वे कराया था. अब डीडीए ने 160 जेजे क्लस्टर के सर्वे का आदेश जारी किया है. वहीं बचे हुए 184 जेजे क्लस्टर का सर्वे अगले चरण में किया जाएगा. इस सर्वे के बाद ही यहां से झुग्गियों को हटाकर वहां पर फ्लैट बनाए जाएंगे.

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को फ्लैट बनाकर देगा DDA


जेजे क्लस्टर में रहते हैं 1.73 लाख परिवार
डीडीए के अनुसार दिल्ली में उनकी और केंद्र सरकार की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अनुसार जेजे क्लस्टर का विकास किया जाना है. इसके लिए नोडल एजेंसी के रूप में डीडीए काम करता है. पूरी दिल्ली में डीडीए और केंद्र सरकार की भूमि पर 376 जेजे क्लस्टर बसे हुए हैं जिसमें लगभग 1.73 लाख परिवार रहते हैं. दिल्ली में लगभग 40 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को इस जेजे क्लस्टर ने कवर किया हुआ है.


32 जेजे क्लस्टर का सर्वे हुआ पूरा
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवासीय योजना ( शहरी) के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 32 जेजे क्लस्टर जिनमें कलंदर कॉलोनी, खड्डा बस्ती और हरिजन बस्ती जैसी कई कॉलोनियों का सर्वेक्षण हो चुका है.

नई दिल्ली: दिल्ली में जेजे क्लस्टर की जगह डीडीए द्वारा फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत यह काम होना है. इसके लिए सभी जेजे क्लस्टर का सर्वे धीरे-धीरे किया जा रहा है. पहले चरण में डीडीए ने 32 जेजे क्लस्टर का सर्वे कराया था. अब डीडीए ने 160 जेजे क्लस्टर के सर्वे का आदेश जारी किया है. वहीं बचे हुए 184 जेजे क्लस्टर का सर्वे अगले चरण में किया जाएगा. इस सर्वे के बाद ही यहां से झुग्गियों को हटाकर वहां पर फ्लैट बनाए जाएंगे.

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को फ्लैट बनाकर देगा DDA


जेजे क्लस्टर में रहते हैं 1.73 लाख परिवार
डीडीए के अनुसार दिल्ली में उनकी और केंद्र सरकार की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अनुसार जेजे क्लस्टर का विकास किया जाना है. इसके लिए नोडल एजेंसी के रूप में डीडीए काम करता है. पूरी दिल्ली में डीडीए और केंद्र सरकार की भूमि पर 376 जेजे क्लस्टर बसे हुए हैं जिसमें लगभग 1.73 लाख परिवार रहते हैं. दिल्ली में लगभग 40 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को इस जेजे क्लस्टर ने कवर किया हुआ है.


32 जेजे क्लस्टर का सर्वे हुआ पूरा
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवासीय योजना ( शहरी) के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 32 जेजे क्लस्टर जिनमें कलंदर कॉलोनी, खड्डा बस्ती और हरिजन बस्ती जैसी कई कॉलोनियों का सर्वेक्षण हो चुका है.

Intro:नई दिल्ली
दिल्ली में जेजे क्लस्टर की जगह डीडीए द्वारा फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत यह काम होना है. इसके लिए सभी जेजे क्लस्टर का सर्वे धीरे-धीरे किया जा रहा है. पहले चरण में डीडीए ने 32 जेजे क्लस्टर का सर्वे कराया था. अब डीडीए ने 160 जेजे क्लस्टर के सर्वे का आदेश जारी किया है. वहीं बचे हुए 184 जेजे क्लस्टर का सर्वे अगले चरण में किया जाएगा. इस सर्वे के बाद ही यहां से झुग्गियों को हटाकर वहां पर फ्लैट बनाए जाएंगे.


Body:डीडीए के अनुसार दिल्ली में उनकी और केंद्र सरकार की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अनुसार जेजे क्लस्टर का विकास किया जाना है. इसके लिए नोडल एजेंसी के रूप में डीडीए कार्य करता है. पूरी दिल्ली में डीडीए और केंद्र सरकार की भूमि पर 376 जेजे क्लस्टर बसे हुए हैं जिसमें लगभग 1.73 लाख परिवार रहते हैं. दिल्ली में लगभग 40 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को इस जेजे क्लस्टर ने कवर किया हुआ है.



32 जेजे क्लस्टर का सर्वे हुआ पूरा
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवासीय योजना ( शहरी) के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 32 जेजे क्लस्टर जिनमें कलंदर कॉलोनी, खड्डा बस्ती, हरिजन बस्ती आदि का सर्वेक्षण डीडीए द्वारा नियुक्त की गई निजी एजेंसी सोसायटी फॉर प्रमोशन आफ यूथ एंड मैसेज द्वारा पहले ही पूरा किया जा चुका है. दिल्ली के विभिन्न भागों में डीडीए की भूमि पर अन्य 160 जेजे क्लस्टर जिसमें लगभग 85000 परिवार रहते हैं, उनका सर्वे आदेश जारी किया गया है.





Conclusion:184 जेजे क्लस्टर का सर्वेक्षण अगले चरण में होगा
डीडीए के अनुसार सर्वेक्षण का कार्य समय पर तरीके से पूरा किया जाएगा. डीडीए और केंद्र सरकार की भूमि पर बने शेष 184 जेजे क्लस्टर के लिए मांग सर्वेक्षण का कार्य प्राथमिकता आधार पर एक एजेंसी नियुक्त करके अगले चरण में किया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.