ETV Bharat / city

DCW ने दिल्ली पुलिस से पूछा बवाना एसिड अटैक मामले में अब तक क्या हुई कार्रवाई - DCW ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

दिल्ली के बवाना में एक युवक ऐसी युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जाे पहले से ही शादी शुदा है. युवती ने ऐसा करने से साफ इंकार किया तो उसने तेजाब फेंक दिया. DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल और सदस्य प्रोमिला गुप्ता ने पीड़िता से अस्पताल में मुलाकात की. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की.

एसिड अटैक
एसिड अटैक
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:11 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला आयोग की सदस्य प्रोमिला गुप्ता के साथ दिल्ली के एक अस्पताल का दौरा किया, जहां एक एसिड अटैक सर्वाइवर अपने जीवन के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. 23 साल की युवती पर तीन नवंबर को दिल्ली के बवाना इलाके में तेजाब से हमला किया गया था. उसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके बाद इस मामले में आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.


आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआइआर (FIR)दर्ज और मामले में गिरफ्तार आरोपी के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. आयोग ने बताया कि लड़की की हालत नाजुक होने के बावजूद वह अभी बातचीत करने में सक्षम है. इसलिए आयोग ने दिल्ली पुलिस से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान जल्द से जल्द अस्पताल में ही मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाए.

पढ़ेंः महिला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता निकला पति, DU का असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार

आयोग ने पुलिस से उस स्थान का भी पता लगाने को कहा है, जहां से आरोपी ने तेजाब खरीदा था और विक्रेता के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है. आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 48 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस से की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता के पति से भी मुलाकात की और आयोग से हर संभव सहायता मिलने का भरोसा दिया. उन्होंने आयोग की ओर से पीड़िता के परिवार को अदालत से अंतरिम मुआवजा प्राप्त कराने एवं सभी चिकित्सा तथा कानूनी जरूरतों का भी ध्यान रखने का आश्वासन दिया.

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला आयोग की सदस्य प्रोमिला गुप्ता के साथ दिल्ली के एक अस्पताल का दौरा किया, जहां एक एसिड अटैक सर्वाइवर अपने जीवन के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. 23 साल की युवती पर तीन नवंबर को दिल्ली के बवाना इलाके में तेजाब से हमला किया गया था. उसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके बाद इस मामले में आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.


आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआइआर (FIR)दर्ज और मामले में गिरफ्तार आरोपी के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. आयोग ने बताया कि लड़की की हालत नाजुक होने के बावजूद वह अभी बातचीत करने में सक्षम है. इसलिए आयोग ने दिल्ली पुलिस से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान जल्द से जल्द अस्पताल में ही मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाए.

पढ़ेंः महिला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता निकला पति, DU का असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार

आयोग ने पुलिस से उस स्थान का भी पता लगाने को कहा है, जहां से आरोपी ने तेजाब खरीदा था और विक्रेता के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है. आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 48 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस से की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता के पति से भी मुलाकात की और आयोग से हर संभव सहायता मिलने का भरोसा दिया. उन्होंने आयोग की ओर से पीड़िता के परिवार को अदालत से अंतरिम मुआवजा प्राप्त कराने एवं सभी चिकित्सा तथा कानूनी जरूरतों का भी ध्यान रखने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.