ETV Bharat / city

डीसीपी ट्रैफिक ने एडीसीपी के साथ मिलकर खुलवाया जाम

नोएडा में किसानों के प्रदर्शन के बाद दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग काफी बढ़ा दी गई. नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई. इस दौरान भारी जाम लगने के बाद नोएडा पुलिस के बड़े अधिकारी जाम खुलवाते नजर आए.

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:18 PM IST

जाम खुलवाने में जुटे बड़े अधिकारी
जाम खुलवाने में जुटे बड़े अधिकारी

नई दिल्ली/नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर पर चेकिंग काफी बढ़ा दी गई है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है और दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को चेकिंग करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है. सोमवार को ऑफिस के लिए निकले लोगों को बॉर्डर जाम होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. चेकिंग की वजह से कई किलोमीटर लम्बा जाम लगा. नोएडा पुलिस भी चिल्ला बॉर्डर पर पहुंची. डीसीपी ट्रैफिक नोएडा जोन के डीसीपी, एडीसीपी मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवा कर यातायात को सामान्य किए.

जाम खुलवाने में जुटे बड़े अधिकारी
जाम खुलवाने में जुटे बड़े अधिकारी


संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सरकार की वादाखिलाफी और अन्य मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद दिल्ली में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने देने को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क है. एनसीआर के बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों को चौकस किया गया है. बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस की पूरी चेकिंग के बाद ही लोगों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके चलते बॉर्डर पर जाम स्थित हो गई. भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. डीएनडी पर जहां जाम की समस्या को कम किया गया. वहीं, चिल्ला पर श्लो ट्राफिक देखने को मिल रहा है.

जाम खुलवाने में जुटे बड़े अधिकारी


किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद से जुड़ने वाले दिल्ली के तमाम एंट्री प्वाइंट पर चौकसी बढ़ाई गई है. नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. लोहे के बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है और माइक से लगातार घोषणा की जा रही है. दिल्ली जाने के लिए निकले लोगों के वाहनों की लंबी कतार चिल्ला बॉर्डर पर देखने को मिल रही है. पुलिस की पूरी चेकिंग के बाद ही लोगों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है. जाम की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस भी चिल्ला बॉर्डर पर पहुंची. डीसीपी ट्रैफिक नोएडा जोन के डीसीपी, एडीसीपी मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवा कर यातायात को सामान्य किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर पर चेकिंग काफी बढ़ा दी गई है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है और दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को चेकिंग करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है. सोमवार को ऑफिस के लिए निकले लोगों को बॉर्डर जाम होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. चेकिंग की वजह से कई किलोमीटर लम्बा जाम लगा. नोएडा पुलिस भी चिल्ला बॉर्डर पर पहुंची. डीसीपी ट्रैफिक नोएडा जोन के डीसीपी, एडीसीपी मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवा कर यातायात को सामान्य किए.

जाम खुलवाने में जुटे बड़े अधिकारी
जाम खुलवाने में जुटे बड़े अधिकारी


संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सरकार की वादाखिलाफी और अन्य मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद दिल्ली में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने देने को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क है. एनसीआर के बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों को चौकस किया गया है. बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस की पूरी चेकिंग के बाद ही लोगों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके चलते बॉर्डर पर जाम स्थित हो गई. भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. डीएनडी पर जहां जाम की समस्या को कम किया गया. वहीं, चिल्ला पर श्लो ट्राफिक देखने को मिल रहा है.

जाम खुलवाने में जुटे बड़े अधिकारी


किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद से जुड़ने वाले दिल्ली के तमाम एंट्री प्वाइंट पर चौकसी बढ़ाई गई है. नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. लोहे के बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है और माइक से लगातार घोषणा की जा रही है. दिल्ली जाने के लिए निकले लोगों के वाहनों की लंबी कतार चिल्ला बॉर्डर पर देखने को मिल रही है. पुलिस की पूरी चेकिंग के बाद ही लोगों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है. जाम की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस भी चिल्ला बॉर्डर पर पहुंची. डीसीपी ट्रैफिक नोएडा जोन के डीसीपी, एडीसीपी मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवा कर यातायात को सामान्य किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.