नई दिल्ली: कोरोना से संक्रमित हुईं उत्तरी जिला की डीसीपी मोनिका भारद्वाज अब पूरी तरीके से ठीक हो चुकी हैं. टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्होंने दफ्तर आकर अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान दफ्तर के कर्मचारियों ने माला पहनाकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
27 मई को पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार उत्तरी जिला की डीसीपी मोनिका भारद्वाज को बीते मई माह के आखिरी सप्ताह में बुखार आया था. उन्होंने कोरोना की जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट 27 मई को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में थीं. लगभग 14 दिन बाद अब वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. इसलिए आज उन्होंने दफ्तर आकर अपना काम शुरू कर दिया है.
माला पहनाकर किया गया स्वागत
मंगलवार सुबह वह जब दफ्तर पहुंची तो गेट पर मौजूद कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. उन पर फूलों की बारिश करने के साथ ही महिला कर्मचारियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.