ETV Bharat / city

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 ठगों को साइबर सेल ने दबोचा - नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

साइबर सेल की टीम ने लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को टारगेट करने के लिए नौकरी दिलाने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही गिरोह के 4 शातिर सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.

Cyber cell arrested four Fraud in west delhi
साइबर सेल
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 9:54 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के साइबर सेल की टीम ने लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को टारगेट करने के लिए नौकरी दिलाने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही गिरोह के 4 शातिर सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.

साइबर सेल ने चार ठगों को किया गिरफ्तार



रेड कर इन चारों को गिरफ्तार किया गया

साइबर सेल की टीम को हरी नगर के अशोक नगर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले इस कॉल सेंटर की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसीपी सुदेश रंगा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अरुण चौहान, एसआई अमित सहित अन्य पुलिस टीम ने इन शातिर बदमाशों के खिलाफ जानकारी इकट्ठा की. इसबीच उड़ीसा के एक युवक ने भी ठगी की शिकायत कराई, जिसके बाद रेड कर इन चारों को गिरफ्तार किया गया.

लोगों की प्रोफाइल और डिटेल इकट्ठी करते थे

वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग देशभर में अपने सूत्रों के माध्यम से ऐसे लोगों की प्रोफाइल और डिटेल इकट्ठा करते थे, जो या तो जॉब ढूंढ रहे थे या लोन के लिए कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि ये लोग बेरोजगार हुए लोगों से नौकरी और लोन दिलाने का झांसा देकर अकाउंट में पैसे मांगते थे. पुलिस ने बताया कि इन चारों आरोपियों में 2 ग्रेजुएट है और 2 बारहवीं पास, इनके पास से 20 मोबाइल फोन, लैपटॉप, कई नामी कंपनी का नकली जॉब ऑफर लेटर, प्रिंटर बरामद किया है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के साइबर सेल की टीम ने लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को टारगेट करने के लिए नौकरी दिलाने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही गिरोह के 4 शातिर सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.

साइबर सेल ने चार ठगों को किया गिरफ्तार



रेड कर इन चारों को गिरफ्तार किया गया

साइबर सेल की टीम को हरी नगर के अशोक नगर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले इस कॉल सेंटर की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसीपी सुदेश रंगा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अरुण चौहान, एसआई अमित सहित अन्य पुलिस टीम ने इन शातिर बदमाशों के खिलाफ जानकारी इकट्ठा की. इसबीच उड़ीसा के एक युवक ने भी ठगी की शिकायत कराई, जिसके बाद रेड कर इन चारों को गिरफ्तार किया गया.

लोगों की प्रोफाइल और डिटेल इकट्ठी करते थे

वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग देशभर में अपने सूत्रों के माध्यम से ऐसे लोगों की प्रोफाइल और डिटेल इकट्ठा करते थे, जो या तो जॉब ढूंढ रहे थे या लोन के लिए कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि ये लोग बेरोजगार हुए लोगों से नौकरी और लोन दिलाने का झांसा देकर अकाउंट में पैसे मांगते थे. पुलिस ने बताया कि इन चारों आरोपियों में 2 ग्रेजुएट है और 2 बारहवीं पास, इनके पास से 20 मोबाइल फोन, लैपटॉप, कई नामी कंपनी का नकली जॉब ऑफर लेटर, प्रिंटर बरामद किया है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.