नई दिल्ली: पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने लॉकडाउन के पहले दिन अधिकारियों के साथ बैठक कर जायजा लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में डीसीपी, एसीपी और एसएचओ शामिल रहे. सीपी ने लॉकडाउन का सही से पालन करवाने और दिल्ली से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान एसएन श्रीवास्तव ने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को बाधित न करने का निर्देश दिया. साथ ही अनावश्यक रूप से लोगों और गाड़ियों के मूवमेंट पर रोक लगाने के भी दिए. सीपी ने कहा कि पिकेट प्वाइंट पर गाड़ियों की सख्त चेकिंग की जरुरत है. अनाउंसमेंट कर लोगों को निर्देश दें कि गाइडलाइन का पालन करें और घर में ही रहें.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: बोरिया-बिस्तर समेट जाने लगे प्रवासी मजदूर, केजरीवाल की अपील बेअसर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क अनिवार्य है. नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें. वहीं कोरोना महामारी के वक़्त ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों के लिए चिंता जाहिर करते हुए उन्हें सुरक्षित रखने की बात कहते हुए उन्होंने पर्याप्त कोविड किट, थाने और पुलिस कॉलोनियों की सफाई और सेनेटाइज करने के भी आदेश दिए. साथ ही पुलिसकर्मियों को डीडीएमए की गाइडलाइन के साथ छोटे-छोटे ग्रुप्स में उनको ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिए गए.