नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पूर्वी दिल्ली में स्थित श्मशान घाटों में शवदाह के लिए गोबर के उपलों का प्रयोग की अनुमति दी है. ताकि लकड़ियों पर बढ़ते दबाव को कम किया जा सके.
लकड़ियों की खपत पर असर
पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन ने कहा कि कोरोना माहमारी से होनी वाली मृत्यु की वजह से श्मशान घाटों पर काफी दबाव बढ़ गया है. इस दबाव के चलते शवदाह के लिए लकड़ियों की खपत पर असर पड़ा है. इसके मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थित श्मशान घाटों में शवदाह के लिए गोबर के उपलों का उपयोग करने का फैसला किया गया है.
राजन बाबू अस्पताल में भी होगा कोरोना का इलाज, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश
श्मशान घाटों में अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण
महापौर ने कहा कि इसके लिए पूर्वी निगम द्वारा गाजीपुर कड़कड़डूमा, सीमापुरी और ज्वालानगर श्मशान घाटों में अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण तो करवाया गया है. साथ ही संचालन अवधि भी बढ़ाई गई है. उन्होंने नागरिकों से अपील कर कहा कि अपने घर पर ही रहें और अनावश्यक बाहर ना निकलें. साथ ही जिम्मेदारी से कोविड नियमों का पालन करें.