नई दिल्ली: द्वारका के बाद अब डाबरी में भी कोरोना पहुंच चुका है. परन्तु यह कोरोना लोगो को नुकसान पहुंचाने नहीं बल्कि उन्हें जागरूक करने आया है. द्वारका पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में कुछ वॉलंटियर्स को कोरोना के शेप के हेलमेट पहना कर तैयार किया गया है, जो सड़कों पर आने-जाने वाले लोगो को हाथ जोड़कर कर उन्हें लॉक डाउन में बिना वजह बाहर न निकलने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
महावीर एन्क्लेव रोड पर कोरोना रूपी वॉलंटियर्स लोगो को रोक कर उनसे बातचीत कर रहे हैं और उन्हें लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही जिन लोगो के पास मास्क नहीं है ये वॉरियर्स उन्हें मास्क भी बांट रहे हैं, ताकि जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग सुरक्षित रहें.
इसके साथ ही द्वारका कम्युनिटी पुलिस की टीम भी इनके पीछे-पीछे पेट्रोलिंग करते हुए चल रही है जिसका नेतृत्व एसआई संजीव शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल मनीष मधुकर द्वारा किया जा रहा है.
इस बारे में एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि यह वॉरियर्स सड़को के साथ-साथ गलियों में जाकर भी लोगो को जागरूक कर रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति बिना वजह अपने घर से बाहर न निकलें.