नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का 12वां दिन था. गौर करने वाली बात यह है कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से आज पहला दिन था, जब बुधवार को भी हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी गई. अब तक सप्ताह में चार दिन चलने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम को अब सप्ताह में छह दिन कर दिया गया है.
40.24 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन
बीते दिन दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या 106 से बढ़ाकर 183 कर दी गई थी. आज भी इन सभी 183 सेंटर्स पर 100-100 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी थी और कुल लक्ष्य 18,300 था. इनमें से 7365 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है. यह संख्या कुल लक्ष्य का 40.24 फीसदी है. आज 9 सेंटर्स पर 100 या उससे ज्यादा को वैक्सीन दी गई.
6 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन
पूरी दिल्ली में आज जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से 17 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा और कुछ देर बाद ही सभी को छुट्टी दे दी गई. किसी को कोई गम्भीर समस्या नहीं हुई. गौर करने वाली बात यह है कि अब तक दिल्ली में 80 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 6 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन का काम भी शुरू होगा.