नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली की बहुचर्चित नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन पर विवाद बरकरार है. हाल ही में हुई नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निगम ने अपने राजस्व को बढ़ाने के मद्देनजर अपने अंतर्गत आने वाली तीन अलग-अलग क्षेत्रों की जमीनों को लीज पर देने के प्रस्ताव को पास किया था. इसके बाद अब इन पास किए गए प्रस्तावों के ऊपर विपक्ष द्वारा विरोध जताया जा रहा है. विशेष तौर पर नॉवल्टी सिनेमा की जमीन, जो 1157 स्क्वेयर मीटर की है. उसे नॉर्थ एमसीडी 34.75 करोड़ रुपये पर लीज पर देने जा रही है.
आम आदमी पार्टी द्वारा नॉर्थ एमसीडी के इस निर्णय का लगातार पुरजोर तरीके से विरोध किया जा रहा है. आप नेताओं का कहना है कि निगम नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन को कौड़ियों के दाम पर लीज पर दे रही है. जबकि, जमीन के लिए निगम को 100 करोड़ से लेकर 150 करोड़ रुपये तक की राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. इस पूरे मामले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच होनी चाहिए.
इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि इस पूरे मामले के अंदर किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. निगम ने सर्किल रेट के आधार पर जमीन के जो दाम तय किये थे, उससे 10 करोड़ ज्यादा कीमत पर जमीन लीज पर दी जा रही है. आम आदमी पार्टी को हवा में बातें घुमा कर बात का बतंगड़ बनाने की आदत है. स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन ने बातचीत के दौरान आप नेताओं को यह चैलेंज भी किया है कि यदि वह नॉवल्टी सिनेमा की जमीन के लिए कोई खरीदार ले आती है, जो कि 80 से 100 करोड़ के बीच में पेमेंट करने को तैयार हो तो तुरंत निगम उसी व्यक्ति को जमीन लीज पर दे देगी.
बहरहाल, अब देखने वाली बात यह होगी कि नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन द्वारा जिस तरह से विपक्ष को जमीन की कीमतों को लेकर चुनौती दी गई है. अधिक कीमत देने वाले खरीदार लाने को कहा गया है, तो ऐसे में क्या एक हफ्ते की अवधि के अंदर विपक्ष क्या किसी खरीदार को ढूंढ पाता है या नहीं.
इसे भी पढ़ें: जन रसोई: ईस्ट विनोद नगर ढलाव घर में खुलेगा रेस्टोरेंट, एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
इसे भी पढ़ें: नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र