ETV Bharat / city

स्टैंडिंग चेयरमैन की AAP को चुनौती, एक हफ्ते में लाएं खरीदार

पुरानी दिल्ली की बहुचर्चित नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन को लेकर विवाद जारी है. इस बीच स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने आप के आरोपों को झूठा बताया है. निगम के द्वारा नॉवल्टी सिनेमा की जमीन को विकसित करने की योजनाएं बनाई जा रही थीं, लेकिन योजनाओं को अमलीजामा अभी तक नहीं पहनाया जा सका है.

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:00 PM IST

दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली की बहुचर्चित नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन पर विवाद बरकरार है. हाल ही में हुई नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निगम ने अपने राजस्व को बढ़ाने के मद्देनजर अपने अंतर्गत आने वाली तीन अलग-अलग क्षेत्रों की जमीनों को लीज पर देने के प्रस्ताव को पास किया था. इसके बाद अब इन पास किए गए प्रस्तावों के ऊपर विपक्ष द्वारा विरोध जताया जा रहा है. विशेष तौर पर नॉवल्टी सिनेमा की जमीन, जो 1157 स्क्वेयर मीटर की है. उसे नॉर्थ एमसीडी 34.75 करोड़ रुपये पर लीज पर देने जा रही है.

आम आदमी पार्टी द्वारा नॉर्थ एमसीडी के इस निर्णय का लगातार पुरजोर तरीके से विरोध किया जा रहा है. आप नेताओं का कहना है कि निगम नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन को कौड़ियों के दाम पर लीज पर दे रही है. जबकि, जमीन के लिए निगम को 100 करोड़ से लेकर 150 करोड़ रुपये तक की राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. इस पूरे मामले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच होनी चाहिए.

इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि इस पूरे मामले के अंदर किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. निगम ने सर्किल रेट के आधार पर जमीन के जो दाम तय किये थे, उससे 10 करोड़ ज्यादा कीमत पर जमीन लीज पर दी जा रही है. आम आदमी पार्टी को हवा में बातें घुमा कर बात का बतंगड़ बनाने की आदत है. स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन ने बातचीत के दौरान आप नेताओं को यह चैलेंज भी किया है कि यदि वह नॉवल्टी सिनेमा की जमीन के लिए कोई खरीदार ले आती है, जो कि 80 से 100 करोड़ के बीच में पेमेंट करने को तैयार हो तो तुरंत निगम उसी व्यक्ति को जमीन लीज पर दे देगी.

जोगीराम जैन, चेयरमैन, स्टैंडिंग कमेटी, नॉर्थ एमसीडी
दरअसल, पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में नॉवेल्टी सिनेमा की जिस भूमि को लीज पर देने का विवाद चल रहा है. उसे विकसित करने की योजना नॉर्थ एमसीडी पिछले 20 सालों से बना रही थी, लेकिन अभी तक किसी भी योजना को निगम भली-भांति तरीके से न तो बना पाई ओर न ही इसे लागू कर पाई है. इसके बाद अब थक हारकर निगम अपने आर्थिक हालातों के चलते मजबूरन इस जमीन को लीज पर दे रही है. विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप नॉर्थ एमसीडी के ऊपर लगाए हैं.
आप का कहना है कि सस्ते दाम में जमीन देकर भाजपा के नेता भ्रष्टाचार कर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं. वहीं भाजपा का कहना है कि सर्किल रेट से कई गुना ज्यादा दाम पर 99 वर्ष के लिए जमीन लीज पर दी जा रही है. इतना ही नहीं सालाना करीब 88 लाख रुपये का राजस्व भी इस जमीन से आएगा.
आपको बता दें, 1930 में नॉवेल्टी सिनेमा पुरानी दिल्ली के सबसे मशहूर 3 सिनेमाघरों में से एक था. उस दौरान नॉवेल्टी सिनेमा के साथ-साथ जगत और रिट्ज सिनेमा की भी पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में धूम थी. साल 2000 में विजय नारायण सेठ के लीज कॉन्टेक्ट की अवधि खत्म होने के बाद निगम ने नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन के ऊपर दोबारा अधिग्रहण कर लिया था. शुरुआत में इस पर निजी भागीदारी के माध्यम से निगम ने सिनेमाघर वह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना कर कई योजनाएं बनाने की कोशिश की थी, लेकिन किसी भी योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. इसके बाद साल 2012 में दिल्ली नगर निगम को 3 हिस्सों में विभाजित कर दिया गया और यह नॉवेल्टी सिनेमा की ऐतिहासिक जमीन नॉर्थ एमसीडी के हिस्से में आई.
बता दें कि साल 2012 में इस भूमि पर नॉर्थ एमसीडी ने एशिया की सबसे बड़ी मसाला मार्केट बनाने की भी बात हुई थी, लेकिन इस योजना को ऊपर भी निगम अमलीजामा नहीं बना सके. जबकि, पिछले साल इसी ज़मीन पर निगम ने पार्किंग ओर शॉपिंग कंपलेक्स बनाने का भी विचार किया था, लेकिन खराब आर्थिक स्थिति के चलते निगम को इसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद इसी वर्ष जुलाई में निगम ने इस संस्थान को ई-नीलामी के जरिए लीज पर देने का प्रस्ताव स्थाई समिति के सामने रखा था. लगातार स्थाई समिति की बैठकों से यह प्रस्ताव टलता गया, लेकिन अब आखिरकार इस पूरे प्रस्ताव को 11 अगस्त को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पास कर दिया गया है.

बहरहाल, अब देखने वाली बात यह होगी कि नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन द्वारा जिस तरह से विपक्ष को जमीन की कीमतों को लेकर चुनौती दी गई है. अधिक कीमत देने वाले खरीदार लाने को कहा गया है, तो ऐसे में क्या एक हफ्ते की अवधि के अंदर विपक्ष क्या किसी खरीदार को ढूंढ पाता है या नहीं.

इसे भी पढ़ें: जन रसोई: ईस्ट विनोद नगर ढलाव घर में खुलेगा रेस्टोरेंट, एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

इसे भी पढ़ें: नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र

नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली की बहुचर्चित नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन पर विवाद बरकरार है. हाल ही में हुई नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निगम ने अपने राजस्व को बढ़ाने के मद्देनजर अपने अंतर्गत आने वाली तीन अलग-अलग क्षेत्रों की जमीनों को लीज पर देने के प्रस्ताव को पास किया था. इसके बाद अब इन पास किए गए प्रस्तावों के ऊपर विपक्ष द्वारा विरोध जताया जा रहा है. विशेष तौर पर नॉवल्टी सिनेमा की जमीन, जो 1157 स्क्वेयर मीटर की है. उसे नॉर्थ एमसीडी 34.75 करोड़ रुपये पर लीज पर देने जा रही है.

आम आदमी पार्टी द्वारा नॉर्थ एमसीडी के इस निर्णय का लगातार पुरजोर तरीके से विरोध किया जा रहा है. आप नेताओं का कहना है कि निगम नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन को कौड़ियों के दाम पर लीज पर दे रही है. जबकि, जमीन के लिए निगम को 100 करोड़ से लेकर 150 करोड़ रुपये तक की राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. इस पूरे मामले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच होनी चाहिए.

इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि इस पूरे मामले के अंदर किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. निगम ने सर्किल रेट के आधार पर जमीन के जो दाम तय किये थे, उससे 10 करोड़ ज्यादा कीमत पर जमीन लीज पर दी जा रही है. आम आदमी पार्टी को हवा में बातें घुमा कर बात का बतंगड़ बनाने की आदत है. स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन ने बातचीत के दौरान आप नेताओं को यह चैलेंज भी किया है कि यदि वह नॉवल्टी सिनेमा की जमीन के लिए कोई खरीदार ले आती है, जो कि 80 से 100 करोड़ के बीच में पेमेंट करने को तैयार हो तो तुरंत निगम उसी व्यक्ति को जमीन लीज पर दे देगी.

जोगीराम जैन, चेयरमैन, स्टैंडिंग कमेटी, नॉर्थ एमसीडी
दरअसल, पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में नॉवेल्टी सिनेमा की जिस भूमि को लीज पर देने का विवाद चल रहा है. उसे विकसित करने की योजना नॉर्थ एमसीडी पिछले 20 सालों से बना रही थी, लेकिन अभी तक किसी भी योजना को निगम भली-भांति तरीके से न तो बना पाई ओर न ही इसे लागू कर पाई है. इसके बाद अब थक हारकर निगम अपने आर्थिक हालातों के चलते मजबूरन इस जमीन को लीज पर दे रही है. विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप नॉर्थ एमसीडी के ऊपर लगाए हैं.
आप का कहना है कि सस्ते दाम में जमीन देकर भाजपा के नेता भ्रष्टाचार कर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं. वहीं भाजपा का कहना है कि सर्किल रेट से कई गुना ज्यादा दाम पर 99 वर्ष के लिए जमीन लीज पर दी जा रही है. इतना ही नहीं सालाना करीब 88 लाख रुपये का राजस्व भी इस जमीन से आएगा.
आपको बता दें, 1930 में नॉवेल्टी सिनेमा पुरानी दिल्ली के सबसे मशहूर 3 सिनेमाघरों में से एक था. उस दौरान नॉवेल्टी सिनेमा के साथ-साथ जगत और रिट्ज सिनेमा की भी पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में धूम थी. साल 2000 में विजय नारायण सेठ के लीज कॉन्टेक्ट की अवधि खत्म होने के बाद निगम ने नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन के ऊपर दोबारा अधिग्रहण कर लिया था. शुरुआत में इस पर निजी भागीदारी के माध्यम से निगम ने सिनेमाघर वह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना कर कई योजनाएं बनाने की कोशिश की थी, लेकिन किसी भी योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. इसके बाद साल 2012 में दिल्ली नगर निगम को 3 हिस्सों में विभाजित कर दिया गया और यह नॉवेल्टी सिनेमा की ऐतिहासिक जमीन नॉर्थ एमसीडी के हिस्से में आई.
बता दें कि साल 2012 में इस भूमि पर नॉर्थ एमसीडी ने एशिया की सबसे बड़ी मसाला मार्केट बनाने की भी बात हुई थी, लेकिन इस योजना को ऊपर भी निगम अमलीजामा नहीं बना सके. जबकि, पिछले साल इसी ज़मीन पर निगम ने पार्किंग ओर शॉपिंग कंपलेक्स बनाने का भी विचार किया था, लेकिन खराब आर्थिक स्थिति के चलते निगम को इसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद इसी वर्ष जुलाई में निगम ने इस संस्थान को ई-नीलामी के जरिए लीज पर देने का प्रस्ताव स्थाई समिति के सामने रखा था. लगातार स्थाई समिति की बैठकों से यह प्रस्ताव टलता गया, लेकिन अब आखिरकार इस पूरे प्रस्ताव को 11 अगस्त को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पास कर दिया गया है.

बहरहाल, अब देखने वाली बात यह होगी कि नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन द्वारा जिस तरह से विपक्ष को जमीन की कीमतों को लेकर चुनौती दी गई है. अधिक कीमत देने वाले खरीदार लाने को कहा गया है, तो ऐसे में क्या एक हफ्ते की अवधि के अंदर विपक्ष क्या किसी खरीदार को ढूंढ पाता है या नहीं.

इसे भी पढ़ें: जन रसोई: ईस्ट विनोद नगर ढलाव घर में खुलेगा रेस्टोरेंट, एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

इसे भी पढ़ें: नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.