नई दिल्ली: राजधानी में पेट्रोल डीजल (petrol deisal price) को लेकर राजनीति शुूरू हो गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. लोग बेरोजगार हो रहे हैं. कोरोना के बाद हालात और खराब हुए हैं. ऐसे में जब सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए थी, तब लगातार महंगाई बढ़ाई जा रही है एक रिसर्च में सामने आया है कि भुखमरी के चलते सैकड़ों लोग अपनी जान गवा रहे हैं, गरीबी रेखा के नीचे करोड़ों लोग आ चुके हैं, लेकिन इसी बीच में दिल्ली सरकार पेट्रोल डीजल पर वैट के नाम पर आम लोगों से करोड़ों रुपए की वसूली कर रही है. लूट मचाई जा रही है और इसी के खिलाफ कांग्रेस पिछले कई महीनों से लगातार अपना विरोध जता रही है. लोगों के बीच जाकर उनकी हम आवाज उठा रहे हैं, उनके दर्द को समझ रहे हैं.
चौधरी अनिल कुमार (Chaudhary Anil Kumar) ने कहा कि केजरीवाल सरकार दूसरे राज्यों में जाकर दिल्ली मॉडल की बात करती है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) कम होने के बाद कई राज्यों में कांग्रेस सरकार और पंजाब में भी चन्नी सरकार ने पेट्रोल पर वैट कम किया, लेकिन दिल्ली में वैट कम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पंजाब में जाकर केजरीवाल सरकार मॉडल की बात करती है, लेकिन वह दिल्ली में पंजाब मॉडल अपनाएं, जिस प्रकार से पंजाब में सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया है, उसी प्रकार से दिल्ली में भी वेट कम किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले में आलू प्याज और राशन के सामान की माला पहन कर अपना विरोध जताया. साथ ही सर पर गैस सिलेंडर रखकर सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, लेकिन महंगाई कम नहीं करती. साथ ही उन्होंने कहा देश में केवल अच्छे दिन मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार के आए हैं. आम जनता के अच्छे दिन नहीं आए हैं.
इसके अलावा महापर्व छठ को लेकर दिल्ली में तैयारियों के ऊपर भी उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हमला बोला. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को सूर्य देव और मां छठी मैया माफ नहीं करेंगी. उन्होंने साल 2015 में यमुना को साफ किए जाने का दावा किया था, लेकिन यमुना की तस्वीर दयनीय है. हर तरीके की गंदगी यमुना में बह रही है. पानी इतना गंदा हो गया है कि लोग उसी गंदे पानी में डुबकी लगाने को मजबूर है. डीपीसीसी के अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि यमुना के पानी को साफ करेंगे, यहां तक कि यमुना का पानी पीने लायक हो जाएगा, लेकिन पानी आज ऐसा है कि उसमें हर तरफ झाग नजर आ रहे हैं. उस झाग वाले पानी में श्रद्धालु स्नान करने को मजबूर है.
इसके साथ ही यमुना में गंदगी को लेकर दिल्ली सरकार ने पंजाब हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार कोई काम नहीं करना चाहती. जब उन्हें पता था कि छठ का पर्व आने वाला है, तो उन्हें पहले से इसकी तैयारियां करनी चाहिए थी. यमुना में मिलने वाले कितने नालों को दिल्ली सरकार ने बंद किया, इसका जवाब दें. सरकार केवल अपना पल्ला झाड़ सकती है और दूसरों पर ठीकरा फोड़ रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप