नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और कांग्रेस नेता प्रमोद यादव ने बदरपुर के विधायक नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी से 10 सवाल पूछे हैं. इन सवालों में कॉलेज और हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं पर जवाब देने की मांग की है.
प्रमोद यादव का कहना है कि पूछे गए सभी सवाल क्षेत्र के विकास संबंधित हैं. क्योंकि मौजूदा समय में सुविधाओं का काफी आभाव है. इससे लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता ने नेता प्रतिपक्ष से मुख्य रूप से मीठा पुर गोलचक्कर निर्माण, पुल का निर्माण, डीटीसी बस सेवा शुरू करने, कॉलेज और हॉस्पिटल के बारे में सवाल पूछे हैं. इन सुविधाओं के अभाव में लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस नेता प्रमोद यादव ने विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह से जल्द ही इन सवालों के जवाब की मांग की. साथ ही उनसे मांग की है कि रुके हुए सारे प्रोजेक्ट्स को जल्द शुरू कर लोगों को सुविधा दें.