ETV Bharat / city

लक्ष्मी नगर विधानसभा: कांग्रेस उमीदवार डॉ. हरिदत्त शर्मा ने किया नामांकन - Delhi Assembly Elections

कांग्रेस उमीदवार डॉ. हरिदत्त शर्मा ने लक्ष्मी नगर विधानसभा से एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हरिदत्त शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को झूठे लोक-लुभावने वादे के बीच में रखा. दिल्ली की जनता शीला दीक्षित सरकार के विकास कार्यों को याद कर रही है.

Congress candidate from Laxmi Nagar Dr. Haridutt Sharma filed nomination
लक्ष्मी नगर विधानसभा कांग्रेस उमीदवार डॉ. हरिदत्त शर्मा
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:51 PM IST

नई दिल्लीः लक्ष्मी नगर विधानसभा से कांग्रेस उमीदवार डॉ. हरिदत्त शर्मा ने एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर शर्मा ने कहा कि अब जनता झूठे वादे में फंसने वाली नहीं है.

'झूठे वादे में फसने वाली नहीं जनता'
हरिदत्त शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को झूठे लोक-लुभावने वादे के बीच में रखा. दिल्ली की जनता एक बार इनके झूठे वादे में आ गई. लेकिन अब जनता झूठे वादे में फंसने वाली नहीं है. दिल्ली की जनता शीला दीक्षित सरकार के विकास कार्यों को याद कर रही है.

नामांकन भरने के बाद डॉ. हरिदत्त शर्मा ने दिल्ली सरकार पर लक्ष्मी नगर कोई काम न करने के लगाए आरोप

'नारकीय हालत में रह रहे लोग'
हरिदत्त शर्मा ने कहा कि आप सरकार ने लक्ष्मी नगर इलाके में कुछ नहीं किया, गालियां टूटी है, पार्किंग की सुविधा नहीं है, सीवर जाम है, गलियों में सीवर का पानी जमा रहता है, पीने का पानी गंदा और बदबूदार आ रहा है. इस तरह लक्ष्मी नगर की हालत नारकीय हो गई है. शर्मा ने कहा कि इलाके के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से आग्रह कर के उन्हें उम्मीदवार बनाया है, जनता उन्हें जरूर जिताएगी.

नई दिल्लीः लक्ष्मी नगर विधानसभा से कांग्रेस उमीदवार डॉ. हरिदत्त शर्मा ने एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर शर्मा ने कहा कि अब जनता झूठे वादे में फंसने वाली नहीं है.

'झूठे वादे में फसने वाली नहीं जनता'
हरिदत्त शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को झूठे लोक-लुभावने वादे के बीच में रखा. दिल्ली की जनता एक बार इनके झूठे वादे में आ गई. लेकिन अब जनता झूठे वादे में फंसने वाली नहीं है. दिल्ली की जनता शीला दीक्षित सरकार के विकास कार्यों को याद कर रही है.

नामांकन भरने के बाद डॉ. हरिदत्त शर्मा ने दिल्ली सरकार पर लक्ष्मी नगर कोई काम न करने के लगाए आरोप

'नारकीय हालत में रह रहे लोग'
हरिदत्त शर्मा ने कहा कि आप सरकार ने लक्ष्मी नगर इलाके में कुछ नहीं किया, गालियां टूटी है, पार्किंग की सुविधा नहीं है, सीवर जाम है, गलियों में सीवर का पानी जमा रहता है, पीने का पानी गंदा और बदबूदार आ रहा है. इस तरह लक्ष्मी नगर की हालत नारकीय हो गई है. शर्मा ने कहा कि इलाके के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से आग्रह कर के उन्हें उम्मीदवार बनाया है, जनता उन्हें जरूर जिताएगी.

Intro:पुर्वी दिल्लीः लक्ष्मी नगर विधानसभा से कांग्रेस उमीदवार डॉ. हरिदत्त शर्मा ने एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल किया । इस मौके पर शर्मा ने कहा कि अब जनता झूठे वादे में फसने वाली नहीं है ।


Body:जनता झूठे वादे में फसने वाली नहीं

हरिदत्त शर्मा ने कहा है केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को झूठे लोकलुभावनी वादे के बीच में रखा , दिल्ली की जनता एक बार इनके झूठे वादे में आ गई लेकिन अब जनता झूठे वादे में फसने वाली नहीं है। दिल्ली की जनता शीला दीक्षित सरकार के विकाश कार्यो को याद कर रही है ।

नरकीय हालत में रह रहें है लक्ष्मी में लोग

हरिदत्त शर्मा ने कहा कि आप सरकार ने लक्ष्मी नगर क्षेत में कुछ नहीं किया ,गालियां टूटी है , पार्किंग की सुविधा नहीं है । सीवर जाम है ,गलियों में सीवर का पानी जमा रहता है , पीने का पानी गंदा और बदबूदार आ रहा है , लक्ष्मी की हालत नरकीय हो गई है ।



Conclusion:एक तरफा जीत होगी

शर्मा ने कहा कि इलाके के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से आग्रह कर के उन्हें प्रतियासी बनाया है , जनता उन्हें ज़रूर जिताएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.