नई दिल्ली: कोरोना महामारी काल में दिल्ली की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा गठित समिति की आज पहली बैठक हुई. डीडीसी के वाइस चेयरमैन व समिति के अध्यक्ष जैसमिन शाह की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार की समिति ने महामारी के समय में लोगों और व्यापार में मदद के लिए विभागों, कॉरपोरेट, स्थानीय निकायों द्वारा शुरू किए गए उपायों के बारे में व्यापक विश्लेषण और सुझाव के लिए यह पहली बैठक की.
तीन से छह महीने का प्लान
तत्कालिक अल्पावधि अगले तीन से 6 महीने में लाइसेंस मानदंड में संशोधन करके कोविड संबंधित नियमों को सरल बनाने की मांग को पुनर्जीवित करने के लिए उपाय करके व्यवसायियों और विभिन्न उद्योग क्षेत्रों के अस्तित्व को सुनिश्चित करने पर ध्यान देने पर सहमति बनी. इस संदर्भ में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने बताया कि स्थानीय निकायों द्वारा जारी किए गए मौजूदा लाइसेंस के स्वत: विस्तार के लिए 31 मार्च 2021 तक बिना किसी ब्याज या दंड के प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा जारी भूमि पर लीज रेंट पर स्थगन प्रदान करने के साथ-साथ जुर्माने पर ब्याज दर में बड़ी कमी किए जाने की जानकारी को भी साझा किया.
अगले तीन वर्ष की योजना
मध्यम अवधि यानि अगले 3 वर्ष में समिति ने दिल्ली में व्यापार को आसान बनाने से संबंधित लंबित सुधारों को तेज कर के कारोबारी माहौल को पुनर्जीवित करने पर ध्यान केंद्रित किया. पिछले 5 वर्षों में दिल्ली ने पहले ही व्यापार को आसान करने के संबंधित कई सुधार को लागू कर दिया है. अब यहां नए बिजली कनेक्शन, निर्माण परमिट या ऑनलाइन विभिन्न लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी सरल है और प्रमुख लंबित सुधारों को उठाए जाने की आवश्यकता है.
वहीं बैठक में चर्चा किए गए कुछ उपायों में पर्यटन हॉस्पिटलिटी, मनोरंजन और नॉलेज पर आधारित उद्योगों जैसे उदीयमान हो रहे क्षेत्रों की पहचान करना उसे मजबूत करना और स्टार्टअप के लिए संपन्न वातावरण प्रदान करना शामिल था.