ETV Bharat / city

लॉकडाउन का असर: क्लस्टर बस ड्राइवरों का आरोप, 2 महीने से नहीं मिली सैलरी

author img

By

Published : May 19, 2020, 7:58 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के तेखण्ड बस डिपो पर तमाम क्लस्टर बस के ड्राइवरों ने इकट्ठा होकर आरोप लगाया कि उन्हें पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है. यहां तक कि उनके साथ उनके अधिकारी दुर्व्यवहार कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उन्हें तनख्वाह नहीं मिलती और उच्च अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं होता, तब तक वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे.

Cluster bus driver accused
क्लस्टर बस ड्राइवरों का आरोप

नई दिल्ली: एक तरफ जहां लंबे समय बाद लॉकडाउन 4.0 के लागू होते ही दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी में फिर से परिवहन सेवा को चलाए जाने की अनुमति दी गई है. वहीं क्लस्टर बस के कई ड्राइवर कर्मचारी पिछले करीब 2 महीने से तनख्वाह ना मिलने से नाराज चल रहे हैं.

क्लस्टर बस ड्राइवरों का आरोप
सैलरी नहीं मिलने तक नहीं चलाएंगे बस
दक्षिणी दिल्ली के तेखण्ड बस डिपो पर तमाम क्लस्टर बस के ड्राइवरों ने इकट्ठा होकर आरोप लगाया कि उन्हें पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है. यहां तक कि उनके साथ उनके अधिकारी दुर्व्यवहार कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उन्हें तनख्वाह नहीं मिलती और उच्च अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं होता, तब तक वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे.
Cluster bus drivers
2 महीने से नहीं लगी सैलरी
पुलिस नहीं करने दे रही हमें हड़ताल

ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो हमने देखा कि तमाम कर्मचारी इकट्ठा होकर हड़ताल पर हैं, उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध भी नहीं जताने दे रही है. हमारे साथी कर्मचारी को पुलिस ने जबरदस्ती थाने में बैठा लिया है और हमें हमारा विरोध खत्म करने को कहा जा रहा है.

अन्य कर्मचारी मनीष कुमार ने बताया कि हम केवल यह चाहते हैं कि हमें हमारी रुकी हुई सैलरी दी जाए. जिससे कि हम भी अपने काम पर लौट सके. 2 महीने से सैलरी ना मिलने के चलते हमारे घर में राशन तक नहीं है. हमारी कोई मदद नहीं कर रहा, इस लॉकडाउन के दौरान हम कहां जाएं.


अधिकारियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

अन्य ड्राइवर कर्मचारी चंद्रमोहन ने बताया कि अप्रैल और मई की सैलरी हमें नहीं दी गई है. जबकि बस में मौजूद कंडक्टर की सैलरी दे दी गई है, केवल ड्राइवर की सैलरी रोकी गई है. जिसके पीछे का कारण हमें कोई नहीं बता रहा.

इसके साथ ही हमारे उच्च अधिकारी हमसे आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं. उनका कहना था कि एक ड्राइवर पूरी मेहनत और जिम्मेदारी से अपना काम करता है. बावजूद इसके हमें उस प्रकार सम्मान नहीं दिया जाता, जिस प्रकार मिलना चाहिए. इसके बाद हमारी तनख्वाह भी रोक दी गई है, ऐसे में हम अपना घर कैसे चलाएं.

नई दिल्ली: एक तरफ जहां लंबे समय बाद लॉकडाउन 4.0 के लागू होते ही दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी में फिर से परिवहन सेवा को चलाए जाने की अनुमति दी गई है. वहीं क्लस्टर बस के कई ड्राइवर कर्मचारी पिछले करीब 2 महीने से तनख्वाह ना मिलने से नाराज चल रहे हैं.

क्लस्टर बस ड्राइवरों का आरोप
सैलरी नहीं मिलने तक नहीं चलाएंगे बस
दक्षिणी दिल्ली के तेखण्ड बस डिपो पर तमाम क्लस्टर बस के ड्राइवरों ने इकट्ठा होकर आरोप लगाया कि उन्हें पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है. यहां तक कि उनके साथ उनके अधिकारी दुर्व्यवहार कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उन्हें तनख्वाह नहीं मिलती और उच्च अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं होता, तब तक वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे.
Cluster bus drivers
2 महीने से नहीं लगी सैलरी
पुलिस नहीं करने दे रही हमें हड़ताल

ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो हमने देखा कि तमाम कर्मचारी इकट्ठा होकर हड़ताल पर हैं, उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध भी नहीं जताने दे रही है. हमारे साथी कर्मचारी को पुलिस ने जबरदस्ती थाने में बैठा लिया है और हमें हमारा विरोध खत्म करने को कहा जा रहा है.

अन्य कर्मचारी मनीष कुमार ने बताया कि हम केवल यह चाहते हैं कि हमें हमारी रुकी हुई सैलरी दी जाए. जिससे कि हम भी अपने काम पर लौट सके. 2 महीने से सैलरी ना मिलने के चलते हमारे घर में राशन तक नहीं है. हमारी कोई मदद नहीं कर रहा, इस लॉकडाउन के दौरान हम कहां जाएं.


अधिकारियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

अन्य ड्राइवर कर्मचारी चंद्रमोहन ने बताया कि अप्रैल और मई की सैलरी हमें नहीं दी गई है. जबकि बस में मौजूद कंडक्टर की सैलरी दे दी गई है, केवल ड्राइवर की सैलरी रोकी गई है. जिसके पीछे का कारण हमें कोई नहीं बता रहा.

इसके साथ ही हमारे उच्च अधिकारी हमसे आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं. उनका कहना था कि एक ड्राइवर पूरी मेहनत और जिम्मेदारी से अपना काम करता है. बावजूद इसके हमें उस प्रकार सम्मान नहीं दिया जाता, जिस प्रकार मिलना चाहिए. इसके बाद हमारी तनख्वाह भी रोक दी गई है, ऐसे में हम अपना घर कैसे चलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.