ETV Bharat / city

छठ पर्व को लेकर पूर्वांचलवासियों में उत्साह, लोग खुद कर रहे घाटों की सफाई - छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल वासियों में खुशी

राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन को लेकर जगह-जगह घाटों की साफ सफाई की जा रही है. इस कार्य में पुरुषों के साथ औरतें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. सोमवार को नहाय-खाय के दिन से चार दिनों के छठ महापर्व की शुरुआत होगी, जो बृहस्पति वार यानी 11 नवंबर को समाप्त होगी.

delhi chhath
दिल्ली में छठ
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वांचल वासियों का सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा के आयोजन में महज गिनती के दिन रह गए हैं. ऐसे में कई इलाकों में छठ घाटों की साफ-सफाई एमसीडी द्वारा नहीं कराने से लोग परेशान है. नाराज लोगों का कहना है कि बीजेपी नेता ने छठ पूजा के आयोजन की इजाजत मिलने के बाद इसका क्रेडिट लेने के लिए बड़ी-बड़ी बातें की थी, लेकिन अब छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर एमसीडी कुछ नहीं कर रही है. मदद की गुहार लगाने पर अब दिल्ली सरकार मदद का रही है.

छठ पूजा के आयोजन को लेकर बीजेपी नेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए थे. स्थानीय लोगों का कहना कि कई बार शिकायतों के बावजूद एमसीडी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब लोगों ने खुद ही यहां के छठ घाट की सफाई करना शुरू कर दिया है. लोगों में इस बात को लेकर एमसीडी और स्थानीय बीजेपी पार्षद से नाराज है.

छठ को लेकर सफाई

लोगों का कहना है जब वोट लेने की बारी आती है तब यह हाथ जोड़ सामने आ खड़े होते हैं, लेकिन जब उनका त्योहार सिर पर है तो कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है. मजबूरी में स्थानीय लोग सफाई कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी पूरे जोश और उत्साह के साथ छठ घाट की साफ सफाई करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें : छठ पूजा: 10 नवंबर को दिल्ली सरकार ने किया सरकारी छुट्टी का एलान

पूर्वी दिल्ली डिप्टी कमिश्नर ने किया अस्थाई छठ घाटों का दौरा

पूर्वी दिल्ली डिप्टी कमिश्नर ने शनिवार को अस्थाई छठ घाटों का दौरा किया. साथ ही सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. डिप्टी कमिश्नर ने 19 छठ घाटों का दौरा किया. इस दौरान मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग करने के भी आदेश दिए. लाइटिंग व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का नगर निगम डिप्टी कमिश्नर ने भरोसा दिया.

पूर्वी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर उत्साह

दिल्ली में जगह-जगह छठ घाट के मरम्मत का काम

राजधानी दिल्ली में जगह-जगह छठ घाट के मरम्मत का काम और सफाई का जोर शोर से चल रहा है. दिल्ली सरकार से लेकर एमसीडी एवं स्वंयसेवी संस्थाएं घाटों की मरम्मत एवं सर सफाई में लगी हुई है. कहीं कहीं स्थानीय लोग भी इस काम मे लग गए हैं. बता दें कि 8 नवंबर सोमवार को नहाय-खाय के दिन से चार दिनों के छठ महापर्व की शुरुआत होगी, जो बृहस्पति वार यानी 11 नवंबर को समाप्त होगी. दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर को अवकाश भी घोषित कर रखी है.

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारी

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आएंगी 190 इलेक्ट्रिक AC क्लस्टर बसें, कैबिनेट की मंजूरी

भाटी माइंस इलाके में भी छठ

दिल्ली में ज्यादातर लोग यमुना नदी में छठ करने के लिए जाते थे, लेकिन इजाजत नहीं होने के कारण लोग अब अपने-अपने इलाके मे हीं घाट बनाकर छठ करने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण घाटों पर छठ करने की इजाजत नहीं थी तो मजबूरन लोग अपने अपने घरों मे हीं छठ किये थे. लेकिन इस बार काफी राजनीती होने के बाद आखिरकार दिल्ली सरकार ने छठ घाट पर छठ करने की इजाजत दे दी. जिसके कारण पूर्वांचल के लोग काफी खुश हैं.


दिल्ली के भाटी माइंस इलाके में भी छठ घाट की मरम्मत और सफाई का काम जोरों से चल रहा है. यहां खुद छठ व्रती महिलाएं पुरुषों के साथ मिलकर छठ घाट की सफाई कर रही है. साथ ही छठ का गाना भी गा रही है. ये सभी महिलाएं दिल्ली सरकार के छठ घाट पर छठ करने की इजाजत देने से काफी खुश हैं और मुख्यमंत्री का धन्यवाद कर रही है. इनका कहना है कि छठ घाट पर छठ करने के इजाजत के बाद उनके कई नाते रिश्तेदार दिल्ली के बाहर से छठ करने के लिए आ रहे हैं. जिससे वो काफी खुश है. सभी साथ मिलकर धूमधाम से छठ महापर्व को मनाएंगे.

दिल्ली में छठ घाटों की सफाई

डीडीए के प्लॉट में छठ मनाने की परमिशन

गीता कॉलोनी 10 ब्लॉक में सिलाई सेंटर के पास डीडीए के प्लॉट में छठ मनाने की परमिशन जिला प्रशासन की तरफ से दी गई है. इस प्लॉट में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन की देखरेख में जिला प्रशासन की क्रेन से साफ सफाई की जा रही है.
पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की मंसा दिल्ली में छठ की इजाजत नहीं देने की थी, लेकिन धरना प्रदर्शन के बाद दबाव में आई दिल्ली सरकार ने इजाज़त तो दी लेकिन यमुना घाट के किनारे छठ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये फैसला बिल्कुल गलत है , सदियों से लोग नदियों के तट पर छठ पूजा करते आ रहें है.

नई दिल्ली : पूर्वांचल वासियों का सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा के आयोजन में महज गिनती के दिन रह गए हैं. ऐसे में कई इलाकों में छठ घाटों की साफ-सफाई एमसीडी द्वारा नहीं कराने से लोग परेशान है. नाराज लोगों का कहना है कि बीजेपी नेता ने छठ पूजा के आयोजन की इजाजत मिलने के बाद इसका क्रेडिट लेने के लिए बड़ी-बड़ी बातें की थी, लेकिन अब छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर एमसीडी कुछ नहीं कर रही है. मदद की गुहार लगाने पर अब दिल्ली सरकार मदद का रही है.

छठ पूजा के आयोजन को लेकर बीजेपी नेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए थे. स्थानीय लोगों का कहना कि कई बार शिकायतों के बावजूद एमसीडी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब लोगों ने खुद ही यहां के छठ घाट की सफाई करना शुरू कर दिया है. लोगों में इस बात को लेकर एमसीडी और स्थानीय बीजेपी पार्षद से नाराज है.

छठ को लेकर सफाई

लोगों का कहना है जब वोट लेने की बारी आती है तब यह हाथ जोड़ सामने आ खड़े होते हैं, लेकिन जब उनका त्योहार सिर पर है तो कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है. मजबूरी में स्थानीय लोग सफाई कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी पूरे जोश और उत्साह के साथ छठ घाट की साफ सफाई करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें : छठ पूजा: 10 नवंबर को दिल्ली सरकार ने किया सरकारी छुट्टी का एलान

पूर्वी दिल्ली डिप्टी कमिश्नर ने किया अस्थाई छठ घाटों का दौरा

पूर्वी दिल्ली डिप्टी कमिश्नर ने शनिवार को अस्थाई छठ घाटों का दौरा किया. साथ ही सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. डिप्टी कमिश्नर ने 19 छठ घाटों का दौरा किया. इस दौरान मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग करने के भी आदेश दिए. लाइटिंग व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का नगर निगम डिप्टी कमिश्नर ने भरोसा दिया.

पूर्वी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर उत्साह

दिल्ली में जगह-जगह छठ घाट के मरम्मत का काम

राजधानी दिल्ली में जगह-जगह छठ घाट के मरम्मत का काम और सफाई का जोर शोर से चल रहा है. दिल्ली सरकार से लेकर एमसीडी एवं स्वंयसेवी संस्थाएं घाटों की मरम्मत एवं सर सफाई में लगी हुई है. कहीं कहीं स्थानीय लोग भी इस काम मे लग गए हैं. बता दें कि 8 नवंबर सोमवार को नहाय-खाय के दिन से चार दिनों के छठ महापर्व की शुरुआत होगी, जो बृहस्पति वार यानी 11 नवंबर को समाप्त होगी. दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर को अवकाश भी घोषित कर रखी है.

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारी

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आएंगी 190 इलेक्ट्रिक AC क्लस्टर बसें, कैबिनेट की मंजूरी

भाटी माइंस इलाके में भी छठ

दिल्ली में ज्यादातर लोग यमुना नदी में छठ करने के लिए जाते थे, लेकिन इजाजत नहीं होने के कारण लोग अब अपने-अपने इलाके मे हीं घाट बनाकर छठ करने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण घाटों पर छठ करने की इजाजत नहीं थी तो मजबूरन लोग अपने अपने घरों मे हीं छठ किये थे. लेकिन इस बार काफी राजनीती होने के बाद आखिरकार दिल्ली सरकार ने छठ घाट पर छठ करने की इजाजत दे दी. जिसके कारण पूर्वांचल के लोग काफी खुश हैं.


दिल्ली के भाटी माइंस इलाके में भी छठ घाट की मरम्मत और सफाई का काम जोरों से चल रहा है. यहां खुद छठ व्रती महिलाएं पुरुषों के साथ मिलकर छठ घाट की सफाई कर रही है. साथ ही छठ का गाना भी गा रही है. ये सभी महिलाएं दिल्ली सरकार के छठ घाट पर छठ करने की इजाजत देने से काफी खुश हैं और मुख्यमंत्री का धन्यवाद कर रही है. इनका कहना है कि छठ घाट पर छठ करने के इजाजत के बाद उनके कई नाते रिश्तेदार दिल्ली के बाहर से छठ करने के लिए आ रहे हैं. जिससे वो काफी खुश है. सभी साथ मिलकर धूमधाम से छठ महापर्व को मनाएंगे.

दिल्ली में छठ घाटों की सफाई

डीडीए के प्लॉट में छठ मनाने की परमिशन

गीता कॉलोनी 10 ब्लॉक में सिलाई सेंटर के पास डीडीए के प्लॉट में छठ मनाने की परमिशन जिला प्रशासन की तरफ से दी गई है. इस प्लॉट में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन की देखरेख में जिला प्रशासन की क्रेन से साफ सफाई की जा रही है.
पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की मंसा दिल्ली में छठ की इजाजत नहीं देने की थी, लेकिन धरना प्रदर्शन के बाद दबाव में आई दिल्ली सरकार ने इजाज़त तो दी लेकिन यमुना घाट के किनारे छठ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये फैसला बिल्कुल गलत है , सदियों से लोग नदियों के तट पर छठ पूजा करते आ रहें है.

Last Updated : Nov 8, 2021, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.