नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को देश के दूसरे सबसे बड़े मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल चेन, मणिपाल हॉस्पिटल का नया लोगो लॉन्च किया गया. साथ ही चिकित्सीय सुविधा में विस्तार करते हुए रीब्रान्डिंग की घोषणा भी की गई. पिछले दिनों अधिग्रहित किये गए कोलंबिया एशिया और विक्रम हॉस्पिटल को मिला कर मणिपाल ग्रुप में 27 हॉस्पिटल हो गए हैं. इन सभी हॉस्पिटल को मणिपाल के नाम और नए लोगों के साथ रीब्रांड किया जाएगा.
मणिपाल के नए लोगो का अनावरण ओलम्पिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया (Olympic medalist Ravi Kumar Dahiya) ने किया. उन्होंने लोगो के अनावरण के लिए उन्हें आमंत्रित किये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर और उनकी टीम ही हैं, जिनकी वजह से आज लोग एक-दूसरे से मिल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्हें मैडल पाने के लिए लगातार प्रैक्टिस और परफॉर्म करना होता है, उसी तरह डॉक्टरों को भी लगातार लोगों के जान बचाने के कार्य मे लगा रहना पड़ता है.
मणिपाल का नया लोगो लोअर केस में सरल और सामयिक है और हॉस्पिटल के सुसंगत छवि को प्रदर्शित करता है. मणिपाल हॉस्पिटल सभी वर्गों के लोगों का बिना भेद-भाव के इलाज और ख्याल रखने के लिए प्रतिबद्ध है और ये नया लोगो हॉस्पिटल की उच्च गुणवत्ता, देख-भाल की विरासत पर आधारित है. निश्चित ही भविष्य में आगे की ओर बढ़ते हूए हॉस्पिटल को एक नई पहचान देगा.