नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'व्यापारी सम्मेलन' का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आयोजन 'बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ' की ओर से किया गया था. इस सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद विजय गोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सांसद गौतम गंभीर और हंसराज हंस उपस्थित रहे.
'देश प्रगतिशील विकास के पथ पर'
व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगतिशील विकास के पथ पर अग्रसर है. व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए कई बुनियादी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू किया गया. इससे भ्रष्टाचार मुक्त माहौल तैयार हुआ. ताकि व्यापारियों की देश के विकास में समुचित भागीदारी हो सके.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 'सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास' का मूल मंत्र दिया है. जिस पर आज पूरे देश के व्यापारी चल पड़े हैं. व्यापारियों में भरोसा कायम रखने के लिए केंद्र सरकार को जो भी करना पड़ेगा सरकार करेगी.
'भ्रष्टाचार से दिलाई निजात'
इस अवसर पर सांसद विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र एक टैक्स लाकर जहां व्यापारियों को भ्रष्टाचार से निजात दिलायी है. वहीं छोटे व्यापारियों को कई करों से मुक्ति दिलाई है. सस्ती दरों पर लोन की व्यवस्था कर बैंक और व्यापारियों को नजदीक लाये हैं.
इससे व्यापारियों के हौसले को नया आयाम मिला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह प्रयास तभी सार्थक होगा जब हम सभी ई-व्यापार को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री की पारदर्शी व्यवस्था को और मजबूत करेंगे.
'व्यापारियों की हर परिस्थिति से हूं वाकिफ'
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं खुद एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखता हूं और आप सभी की हर परिस्थिति से वाकिफ हूं. आप सभी की हर समस्या का समाधान करने के लिए मैं मजबूत संकल्प के साथ खड़ा हूं. मुझसे जो भी बन पड़ेगा और मेरे अधिकार क्षेत्र में होगा, उसे मैं जरूर करूंगा.