नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस बार सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर कई अहम बदलाव किए गए हैं. इसी कड़ी में सीबीएसई ने तय किया है कि छात्रों की परीक्षा परिणाम में 'फेल' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, बल्कि उसकी जगह 'एसेंशियल रिपीट' लिखा जाएगा. असफल हुए छात्रों में तनाव की स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
छात्रों की मार्कशीट में फेल नहीं अब होगा एसेंशियल रिपीट
बता दें कि अक्सर परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार करने के बाद जब कोई छात्र असफल हो जाता है और उसकी मार्कशीट में 'फेल' लिखा हुआ आता है तो वह पूरी तरह से हताश हो जाता है. छात्रों पर इसका मानसिक असर भी पड़ता है, जिससे कई बार छात्र अवसाद में चले जाते हैं और कुछ आत्महत्या जैसा कदम भी उठा लेते हैं.
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने फैसला किया है कि अब छात्रों की मार्कशीट में 'फेल' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. सीबीएसई ने फेल शब्द को 'एसेंशियल रिपीट' से बदलने का फैसला किया है. इसलिए घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 'फेल' शब्द का इस्तेमाल छात्रों को जारी किए गए दस्तावेजों और वेबसाइट पर पोस्ट किए गए परिणाम में नहीं किया जाएगा.