नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एलबीएस अस्पताल के सामने बीएमडब्ल्यू कार ने दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक ही शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार जप्त कर ली है.
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात तकरीबन 2:40 बजे की है. एलबीएस अस्पताल के गेट नंबर 2 के सामने बीएमडब्ल्यू कार दो लोगों को टक्कर मार दी. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को लाल बहादुर शास्त्री में दाखिल कराया जहां डॉक्टर ने 36 वर्षीय राहुल को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की घालय की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जिसका इलाज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में किया जा रहा है. डीसीपी का कहना है कि आरोपी कार चालक 21 वर्षीय अश्वनी लाल को गिरफ्तार कर लिया है, कार जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी कार चालक कल्याणपुरी का रहने वाला है. फिलहाल वह अपने भाई के साथ दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रह रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप