ETV Bharat / city

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर: सिलेंडर में मछली के अंडे की तस्करी कर रही थी महिला, BSF ने दबोचा - दिल्ली बीएसएफ प्रवक्ता

भारत-बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पर सक्रिय तस्कर हर दिन नए-नए तरीकों को अपना कर तस्करी करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे ही एम महिला एलपीजी (LPG) सिलेंडर में मछली के अंडे तथा डिम्प छिपा कर ले जा रही थी. जिससे बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है.

BSF arrested a woman for smuggling fish eggs and dimp in gas cylinders on India-bangladesh border
मछली के अंडे और डिम्प की तस्करी में एक महिला को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 8:28 PM IST

नई दिल्ली: इस समय में पूरा देश कोरोना वायरस के प्रभाव से ग्रसित हो रखा है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार इलाकों के स्मगलर स्मगलिंग करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. लेकिन स्मगलिंग करने वाले स्मगलर सीमा पर तैनात बीएसएफ की नजरों से नहीं बच पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर का सामने आया है. जिसमें बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक महिला को पकड़ा है, जो एलपीजी(LPG) सिलेंडर में मछली के अंडे और डिम्प की तस्करी कर रही थी.

मछली के अंडे और डिम्प की तस्करी में एक महिला को गिरफ्तार किया
सिलेंडर में छुपा कर ले जा रही थी मछली के अंडे और डिम्प
दिल्ली से बीएसएफ के प्रवक्ता की दी गई जानकारी के अनुसार इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर की पानीतर चेक पोस्ट पर बीएसएफ की 153 वी बटालियन के तैनात जवानों ने एक महिला को संदिग्ध हालत में एलपीजी(LPG) गैस सिलेंडर उठाकर बड़ी आसानी से आते हुए देखा. जैसे ही महिला चेक पोस्ट के पास पहुंची उसे ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने रोका और उससे पूछताछ कर सिलेंडर के बारे में पूछा. उसी दौरान वहां तैनात अन्य जवानों ने उस गैस सिलेंडर को उठाकर देखा और उसका निरीक्षण किया तो, सिलेंडर के बेस पर वेल्डिंग के निशान थे जो अनुचित ढंग से लगाया गया था.


पिछले कई दिनों से छोटी मोटी तस्करी में शामिल थी महिला

जवानों को सिलेंडर के अंदर कुछ होने का शक हुआ. जिसके बाद सिलेंडर के बेस को घुमाने पर वह खुल गया और उसके अंदर से आठ पॉलिथीन निकली, जिसमें मछली के अंडे और डिम्प रखे हुए थे. पॉलिथीन मिलते ही महिला तस्कर को बीएसएफ ने पकड़ लिया और उसके सामान को भी जब्त कर लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि इस सिलेंडर को बॉर्डर पर ले जाने के लिए हजार रुपये मिले हैं. वहीं महिला पिछले कई दिनों से सीमा पर हो रही छोटी मोटी तस्करी की घटनाओं में भी शामिल थी.


महिला तस्कर और सामान को किया कस्टम के हवाले

इस मामले में आगे की छानबीन के लिए बीएसएफ ने महिला और महिला से जब्त किए गए सामान को घोजाडांगा कस्टम ऑफिस में जमा करा दिया. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 5 जुलाई को इसी तरह की एक और घटना हुई थी. जिसमें बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल पर एलपीजी सिलेंडर ले जाते हुए एक युवक को रोका. हालांकि युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया. लेकिन बीएसएफ के जवानों ने वह मोटरसाइकिल और सामान को नजदीकी थाने में जमा करा दी है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक को भी गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली: इस समय में पूरा देश कोरोना वायरस के प्रभाव से ग्रसित हो रखा है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार इलाकों के स्मगलर स्मगलिंग करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. लेकिन स्मगलिंग करने वाले स्मगलर सीमा पर तैनात बीएसएफ की नजरों से नहीं बच पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर का सामने आया है. जिसमें बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक महिला को पकड़ा है, जो एलपीजी(LPG) सिलेंडर में मछली के अंडे और डिम्प की तस्करी कर रही थी.

मछली के अंडे और डिम्प की तस्करी में एक महिला को गिरफ्तार किया
सिलेंडर में छुपा कर ले जा रही थी मछली के अंडे और डिम्प
दिल्ली से बीएसएफ के प्रवक्ता की दी गई जानकारी के अनुसार इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर की पानीतर चेक पोस्ट पर बीएसएफ की 153 वी बटालियन के तैनात जवानों ने एक महिला को संदिग्ध हालत में एलपीजी(LPG) गैस सिलेंडर उठाकर बड़ी आसानी से आते हुए देखा. जैसे ही महिला चेक पोस्ट के पास पहुंची उसे ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने रोका और उससे पूछताछ कर सिलेंडर के बारे में पूछा. उसी दौरान वहां तैनात अन्य जवानों ने उस गैस सिलेंडर को उठाकर देखा और उसका निरीक्षण किया तो, सिलेंडर के बेस पर वेल्डिंग के निशान थे जो अनुचित ढंग से लगाया गया था.


पिछले कई दिनों से छोटी मोटी तस्करी में शामिल थी महिला

जवानों को सिलेंडर के अंदर कुछ होने का शक हुआ. जिसके बाद सिलेंडर के बेस को घुमाने पर वह खुल गया और उसके अंदर से आठ पॉलिथीन निकली, जिसमें मछली के अंडे और डिम्प रखे हुए थे. पॉलिथीन मिलते ही महिला तस्कर को बीएसएफ ने पकड़ लिया और उसके सामान को भी जब्त कर लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि इस सिलेंडर को बॉर्डर पर ले जाने के लिए हजार रुपये मिले हैं. वहीं महिला पिछले कई दिनों से सीमा पर हो रही छोटी मोटी तस्करी की घटनाओं में भी शामिल थी.


महिला तस्कर और सामान को किया कस्टम के हवाले

इस मामले में आगे की छानबीन के लिए बीएसएफ ने महिला और महिला से जब्त किए गए सामान को घोजाडांगा कस्टम ऑफिस में जमा करा दिया. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 5 जुलाई को इसी तरह की एक और घटना हुई थी. जिसमें बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल पर एलपीजी सिलेंडर ले जाते हुए एक युवक को रोका. हालांकि युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया. लेकिन बीएसएफ के जवानों ने वह मोटरसाइकिल और सामान को नजदीकी थाने में जमा करा दी है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक को भी गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 9, 2020, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.