नई दिल्ली: इस समय में पूरा देश कोरोना वायरस के प्रभाव से ग्रसित हो रखा है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार इलाकों के स्मगलर स्मगलिंग करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. लेकिन स्मगलिंग करने वाले स्मगलर सीमा पर तैनात बीएसएफ की नजरों से नहीं बच पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर का सामने आया है. जिसमें बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक महिला को पकड़ा है, जो एलपीजी(LPG) सिलेंडर में मछली के अंडे और डिम्प की तस्करी कर रही थी.
पिछले कई दिनों से छोटी मोटी तस्करी में शामिल थी महिला
जवानों को सिलेंडर के अंदर कुछ होने का शक हुआ. जिसके बाद सिलेंडर के बेस को घुमाने पर वह खुल गया और उसके अंदर से आठ पॉलिथीन निकली, जिसमें मछली के अंडे और डिम्प रखे हुए थे. पॉलिथीन मिलते ही महिला तस्कर को बीएसएफ ने पकड़ लिया और उसके सामान को भी जब्त कर लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि इस सिलेंडर को बॉर्डर पर ले जाने के लिए हजार रुपये मिले हैं. वहीं महिला पिछले कई दिनों से सीमा पर हो रही छोटी मोटी तस्करी की घटनाओं में भी शामिल थी.
महिला तस्कर और सामान को किया कस्टम के हवाले
इस मामले में आगे की छानबीन के लिए बीएसएफ ने महिला और महिला से जब्त किए गए सामान को घोजाडांगा कस्टम ऑफिस में जमा करा दिया. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 5 जुलाई को इसी तरह की एक और घटना हुई थी. जिसमें बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल पर एलपीजी सिलेंडर ले जाते हुए एक युवक को रोका. हालांकि युवक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया. लेकिन बीएसएफ के जवानों ने वह मोटरसाइकिल और सामान को नजदीकी थाने में जमा करा दी है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक को भी गिरफ्तार कर लिया.