नई दिल्ली: देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को भी 6 साल पूरे हो रहे हैं. बता दें कि साल 2014 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश वासियों को स्वच्छता पर विशेष तौर पर ध्यान देने की अपील की थी. जिसको लेकर आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया.
स्वच्छ भारत अभियान को हुए 6 वर्ष
आज बापू की जयंती के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली के संजय कॉलोनी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया. बता दें स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य 5 साल में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना था. ताकि बापू की 151वीं जयंती पर उनके सपने को पूरा किया जा सके. अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम चलाए गए हैं जो लगातार जारी हैं.